सभी EV car डीलर अपने पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए इन कारों पर भारी भरकम छूट दे रहे हैं।

हुंडई कोना और suv 400 जैसी गाड़ी खरीदने पर ग्राहकों को 3.5 से 4 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है।

भारत में टाटा, हुंडई और MG जैसे बड़े ब्रांड 31 दिसंबर तक अपनी ev कारों पर यह डिस्काउंट ऑफर देने वाले हैं। 

मिडिल क्लास लोगों की पहली पसंद टाटा nexon और टाटा tigor पर भी क्रमशः 2.7 और 1 लाख तक की छूट दी जा रही है।

इन ऑफर के माध्यम से कंपनी की सेल में बढ़ोतरी हुई है इस तरह क्रिसमस तक सभी कंपनी अपना स्टॉक खाली कर लेंगी।

हेक्टर और एस्टर जैसी अच्छी गाड़ी बनाने वाली एमजी मोटर्स में भी 60 हजार से ₹1 लाख तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

यह सारे ऑफर्स पर जिन गाड़ियों पर दिए जा रहे हैं वो आउटडेटेड हो चुकी है या उनके नए मॉडल बाजार में आ गए हैं।

सन 2022 के में इन ऑटो कंपनियों ने 2.5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया था जो बढ़कर अब 4 लाख हो गया है। 

टाटा की ये 5  अपकमिंग EV कार भारतीय मार्केट में धूम मचा देगी। 

हमारे व्हाट्सप्प चैनल से जुडने के लिए स्वाइप अप करें।