स्वदेशी मोबाइल कंपनी मोटोरोला ने आज बजट सेगमेंट सीरीज में अपना नया फोन मोटो g04 लांच किया।
लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर आधारित यह स्मार्टफोन 90 हर्ट्स रिफ्रेश रेट व 6.6 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है।
मल्टीमीडिया अनुभव को शानदार बनाने के लिए मोटोरोला ने इसमें डॉल्बी एटमॉस को इंस्टॉल किया है।
मोटो g04 की रियर साइड में 16 MP का AI कैमरा मिल जाता है साथ ही फ्रंट में 5 MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
लंबी बैटरी लाइफ के उद्देश्य से Moto इस मोबाइल में 5000 mAh बैटरी 20 W के चार्जर के साथ ऑफर कर रहा है।
मोटो के इस डिवाइस में UNISOC t606 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसका अंतूतू स्कोर 2.5 लाख है।
4 कलर ऑप्शन में पेश किए गए इस फोन में फेस अनलॉक व साइड में फिंगरप्रिन्ट सेंसर भी दिए गए हैं।
Whatsapp Channel
मोटो G04 की शुरुआती कीमत 6999 रखी गई है जिसे आप फ्लिपकार्ट में रु 248/माह की किस्त पर खरीद पाएंगे।
Whatsapp Channel
रैम बूस्ट फीचर के साथ आने वाला यह डिवाइस दो वेरिएंट्स में मिलेगा 4GB + 64GB व 8GB + 128 GB।
Whatsapp Channel