MOTO GP INDIA : भारत में हुआ MOTO GP का आगाज !
बाइक रैसिंग की दुनिया में मशहूर MOTOGP भारत में पहली बार 22 सितंबर को आयोजित की गई।
3 दिनों तक चली इस विश्व प्रसिद्ध रैसिंग का आयोजन नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर किया गया।
भारत में सम्पन्न हुई MOTO GP रेस में 11 टीमों के कुल 22 मेम्बर्स ने भाग लिया।
22 तारीख को MOTO GP की प्रैक्टिस, 23 को qualification round व 24 को finale रेस हुई।
इसी बीच इटालियन राइडर मार्क मरकेज व ब्रैडबिंडर दर्शकों के प्रमुख आकर्षण रहे।
मुनी VR 46 टीम के इटेलियन रैसर मार्को बैचेजी ने इस प्रतिस्पर्धा में पहला स्थान प्राप्त किया।
फोन को चार्ज करते समय ध्यान रखने योग्य बातें!
Learn more