मारुति सुजुकी ने अपनी मोस्ट सक्सेसफुल कार brezza को माइल्ड टेक्नोलॉजी के साथ दोबारा लॉन्च कर दिया है।
ब्रेजा के नए मॉडल में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ जैसे फीचर शामिल किए गए है।
इसमें लगा दमदार 1.5 लीटर का इंजन 103 ps की पावर व 137 nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
ब्रेजा के नए अवतार की मेन हाईलाइट इसका माइलेज होने वाला है, को पहले की तुलना में काफी बढ़ गया है।
इंटीरियर में हमे 9 इंच का इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, सराउंड साउंड सिस्टम व स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के ऑप्शन मिल जाते है।
Whatsapp Channel
सामने की तरफ LED DRL व हैड लैंप के साथ क्रोम ग्रिल मिल जाती है, जिससे यह गाड़ी और बोल्ड दिखती है।
Whatsapp Channel
Saftey को ध्यान में रखते हुए इसमें 6 एयरबैग व हिल होल्ड एसिस्ट जैसे फीचर भी प्रोवाइड किए गए हैं।
New Maruti Brezza
बेस वेरिएंट के लिए ₹8.29 लाख से शुरू होने वाली इस कार की कीमत टॉप मॉडल के लिए ₹14.14 लाख तक जाती है
New Maruti Brezza