One plus 12 में यूजर्स को 4th Gen वाला 64MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटप और 32MP वाला सेल्फ़ी कैमरा दिया जाएगा। 

One plus ने इस फ्लैग्शिप फोन में लेटेस्ट snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का उपयोग किया है जिसका अंतुतु स्कोर 2 मिलियन से भी ज्यादा है। 

फोन को पावर देने के लिए  5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ 100 W की वायर्ड चार्जिंग उपलब्ध रहेगी। 

Hasselblad के रियर साइड सर्कुलर कैमरा के साथ-साथ इस फोन में 6.82 इंच का बड़ा 0LED Display भी देखने को मिल सकता है। 

One plus 12 का लुक दिखने में one plus 11 की तरह ही होगा। पर कंपनी ने इस बार अलर्ट स्लाइडर ऐड कर दिया है। 

One plus ने अब इस फोन को भारत और ग्लोबल लॉन्च के लिए  लिस्ट कर दिया है। 

One plus की ऑफिशियल साइट पर आप इस फ्लैग्शिप फोन का प्रोमो वीडियो देख सकतें हैं। 

प्रोमो वीडियो पेज पर सबस्क्राइब बटन क्लिक करने वाले चुनिंदा यूजर को कंपनी के द्वारा यह फोन जीतने का मौका भी मिलेगा। 

सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार one plus कंपनी का यह शानदार फोन भारत में 24 जनवरी को लॉन्च हो सकता है। 

One plus 12 का प्रोमो वीडियो देखने के लिए स्वाइप अप करें।

हमारे व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ें।