स्मार्टफोन इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी वनप्लस ने बजट सेगमेंट में Nord N30 SE फोन लॉन्च कर दिया है।

यह डिवाइस वनप्लस के ही Nord N20 SE में कुछ अपग्रेड करके उसके सक्सेसर के रूप में पेश किया गया है।

वनप्लस का यह स्मार्टफोन इतनी कम कीमत में भी 50 मेगापिक्सल का कैमरा व 5000 mAh की बैटरी लेकर आता है।

कंपनी ने शानदार परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए इस डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।

वनप्लस  Nord N30 SE सिर्फ एक ही कंफीग्रेशन में लॉन्च किया गया है जिसमें 4 GB रैम 128 GB स्टोरेज आती है।

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर साइड में 50 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटप व फ्रंट में 8 MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

कंटेंट वाचिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें 6.7 इंच का 120 Hz FHD+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है।

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000 mAh की लिथियम बैटरी लगाई गई है जो 45 वाट के सुपरबुक चार्ज के साथ आती है।

सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स मिलता है जो OS 13.1 पर काम करेगा।

कंपनी ने अभी यह फोन दुबई में लॉन्च किया है जहां इसकी कीमत 599 AED है जो भारतीय मुद्रा में लगभग 13,600 रुपए होते हैं।