मोबाइल निर्माता कंपनी Oppo ने 22 दिसंबर को अपना मोस्ट अफोर्डेबल 5G फोन लॉन्च किया।
यह मोबाइल सिल्क टेक्सचर डिजाइन के साथ 90Hz की sunlight screen लेकर आता है।
डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी लगाई गई है जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करती है।
मल्टीमीडिया को बेहतर बनाने के लिए इस मोबाइल में ultra volume mode लगाया गया है।
इस मोबाइल में 13MP + 2MP का रियर कैमरा सेटप और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Oppo का यह फोन 2 कलर ऑप्शन में मिलता है - Silk Gold और Starry Black।
A59 5G में 7 nm पर बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
यह 5G प्रोसेसर कम बैटरी खपत के माध्यम से डिवाइस में अच्छी परफॉर्मेंस उपलब्ध कराता है।
रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें दो वेरिएंट उपलब्ध है- 4GB + 128 GB और 6GB + 128 GB।
Oppo ने इस फोन में 6.56 इंच का HD water drop display का उपयोग किया है।
इसके अलावा ग्राहकों डिवाइस में 36 महीने की fluency protection भी दी जा रही है।
A59 5G की पहली सेल 25 दिसंबर से शुरू होगी, जिसे आप Flipkart, Amazon के माध्यम से खरीद पाएंगे
Poco ने लॉन्च किया, सबसे सस्ता 5G फोन
Poco M6
ऐसी ही मोबाईल और फाइनैन्स की जानकारी पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ें।
Whtaspp Channel