Oppo कंपनी की तरफ से आने वाले इस स्मार्टफोन का नाम है Oppo Find N3 Flip
यह दुनिया का पहला ऐसा flip स्मार्टफोन है, जिसमे ट्रिपल रियर कैमरा सेटप आता है।
फोन की कैमरा क्वालिटी तो अच्छी है ही, पर प्रोसेसिंग के बाद फोटो की क्वालिटी और बढ़ जाती है।
फोटो प्रोसेसिंग में यह फोन blur effect एड करने के साथ साथ कलर्स को भी एन्हांस करता है।
Find N3 Flip की फोटो में आने वाला bookeh effect, DSLR Cmaera इफेक्ट से भी अच्छा होता है।
Oppo का यह डिवाइस अपने साथ टेलीफोटो लेंस लाने वाला दुनिया का पहला फ्लिप स्मार्टफोन है।
इस डिवाइस की अच्छी फोटो क्वालिटी का मुख्य कारण इसमें लगा कैमरा है, जो Hasselblad बनाता है।
Find N3 Flip के अलावा One Plus के मोबाइल में भी आपको यही कैमरा देखने को मिलेगा।
Infinix ने मात्र 5,699रु में लॉन्च किया 6GB रैम वाला फोन!
Infinx smart 8 HD
अधिक जानकारी के लिए हमारा चैनल फॉलो करें।
Whatsapp Channel