Redmi ने K70 Pro नाम से एक फोन चीन में लॉन्च किया है, जो SD 8Gen 3 के साथ आता है।
इस फोन में आने वाले प्रोसेसर का ANTUTU SCORE 20 लाख से भी अधिक होने वाला है।
चीन में लॉन्च हुआ यह फोन कुछ बदलाव के साथ भारत में Poco F6 Pro के नाम से आएगा।
Redmi K 70 pro की मेन हाईलाइट इसका डिस्प्ले होने वाला है, जो imax enhanced feature के साथ आता है।
इसका display Dolby vision को भी सपोर्ट करता है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 4000nits है।
रैम और स्टोरेज की बात करें तो बेस वेरिएंट में 12GB + 256GB और टॉप मॉडल में 24GB + 1TB मिलता है।
5000mAh की बैटरी और 120W की चार्जिंग के साथ आने वाले इस फोन का वजन 210 ग्राम है।
कैमरा डिपार्टमेंट में 50+50+12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटप और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
यह फोन अपने साथ स्टीरियो स्पीकर, टाइप C चार्जर और IR ब्लास्टर का सपोर्ट लेकर आता है।
भारत में आने की बाद इसकी अनुमानित कीमत 40000rs होगी, जो ग्राहकों के लिए अच्छी डील होने वाली है।
कैसे वाडीलाल गांधी ने सोडा बेचकर बना दी 1700 करोड़ रुपए की कंपनी !
Learn more