चाइनीज कंपनी MI की सब ब्रांड के रूप में काम करने वाली poco ने M6 5G लॉन्च कर दिया है।
Poco ने इस डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर का उपयोग किया है। जिसका Antutu score 428k+ है।
M6 5G में आपको 50MP का AI ड्यूल रियर कैमरा और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
90Hz की रिफ्रेश रेट और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला यह फोन 18W तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
मोबाइल को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 10W का चार्जर साथ में आता है।
इस मोबाइल में 6.74 इंच का बड़ा HD IPS display लगाया गया है, जो कंटेंट कंज्यूमिंग में अच्छा अनुभव देता है।
फोन में आपको ट्रिपल कार्ड स्लॉट मिलते है, जिससे आप इसकी स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं।
3.5mm हेडफोन जैक के साथ इस फोन के सभी वेरिएंट में आपको वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी दिया गया है।
यह फोन 3 स्टोरेज वेरिएंट में आता है- 4GB + 128GB, 6GB + 128GB और 8GB + 256GB।
यह अब तक का सबसे सस्ता फोन होने के साथ साथ अच्छी परफॉर्मेंस वाला पहला 5G मोबाइल फोन होने वाला है।
कंपनी ने M6 5G के बेस्ड वेरिएंट की कीमत 10,499 रु रखी है, जिसे आप कार्ड ऑफर के साथ 9499 रु में खरीद पाएंगे
Noise ने लॉन्च किया भारत की पहली E-SIM वाली 4G कॉलिंग smartwatch
NoiseFit Voyage
हमारे व्हाट्सप्प चैनल से जुडने के लिए स्वाइप अप करें
Whatsapp Channel