शाओमी की इंडिपेंडेंस कंपनी पोको जल्द ही भारतीय बाजार में अपना एक बजट स्मार्टफोन को पेश कर सकती है।

POCO X6 Neo नाम के इस डिवाइस को हाल ही में भारत मानक ब्यूरो की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था।

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 soc प्रोसेसर लगाया है जिसका अंतूतू स्कोर 425k+ है।

यह फोन 6.67 इंच के एमोलेड स्क्रीन के साथ पेश किया जाएगा जिसमें 120 Hz की रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है।

इस डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी ने 5000 mAh की बैटरी लगाई है जो 33 W के एडाप्टर से चार्ज होगी।

लुक्स एंड डिजाइन के मामले में यह स्मार्टफोन Redmi 13R की तरह होने वाला है पर इनके स्पेक्स अलग होंगे।

धूल पानी से बचाने के लिए POCO X6 Neo में IP 54 की रेटिंग भी दी जा रही है जो फोन को सुरक्षित रखेगी।

इस सीरीज में कंपनी पहले X6 व X6 Pro लॉन्च कर चुकी है जिनकी कीमत क्रमशः 21999 व 26999 रुपए है।

टिप्सटर के अनुसार पोको इस बजट स्मार्टफोन को अगले महीने 15 हजार रुपए की रेंज में पेश कर सकती है।