भारत में बढ़ती EV कारों की मांग को देखते हुए पोर्शे ने अपनी Macan turbo ev लॉन्च कर दिया है।
1.65 करोड रुपए की कीमत वाली यह एसयूवी कर महज 3.3 सेकंड में 0 से 100 km/h की रफ्तार पकड़ लेती है।
टायकन की तरफ फ्रंट लुक वाली इस कार के केबिन में Day time running lights फीचर इंस्टॉल किए गए हैं।
कंपनी ने इस लग्जरी एसयूवी को प्रीमियम प्लेटफार्म इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर बनाया है जो पोर्श व ऑडी का संयुक्त रूप लगता है।
ओवर बूस्टेड मोड में यह सुपर फास्ट सव अधिकतम 630 bhp की पावर व 1130 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
सिंगल चार्ज पर इस एसयूवी की नार्मल रेंज 613 km है जो ओवर बूस्टेड मोड में ड्राइव करने पर 591 km हो जाती है।
Macan turbo ev 270W के DC चार्जर की मदद से महज 21 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है।
इसके इंटीरियर में तीन स्क्रीन मिल जाती है 12.6 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.6 इंच का इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले व 10.9 इंच की टच की डिस्प्ले।
Whatapp Group
पोर्शे ने इस कर को दो वेरिएंट में ग्लोबल लॉन्च किया है जिसमें Macan 4 व Macan turbo ev शामिल है।
Whatsapp Group
पर भारत में इसका टॉप मॉडल Porsche turbo EV ही देखने को मिलेगा जिसकी कीमत 1.65 करोड रुपए होगी।
Porsche Macan turbo ev
कंपनी ने अपनी सुपरफास्ट एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है जिसकी डिलीवरी अगली छमाही में होगी
Porsche Macan turbo ev