Realme ने 29 जनवरी  को 12 Pro 5G व 12 Pro+ 5G फोन लॉन्च कर दिए हैं।

यह दोनो स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड होंगे, जिनमें UI 5.0 मिलने वाली है।

इसके बैक साइड में लग्जरी वॉच डिजाइन वाले पोर्ट्रेट कैमरा लगाए गए है।

जिसमे 50MP + 64 MP + 8 MP का बैक तथा 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बेहतर कंटेंट वाचिंग एक्सपीरियंस के लिए कंपनी ने इसमें Pro XDR mode दिया है।

साथ ही इस डिवाइस में 120 Hz की रिफ्रेश रेट वाला कर्व डिस्प्ले मिल जाता है।

स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी व 67W का चार्जर दिया गया है।

कंपनी ने realme 12 Pro+ 5G को 2 कलर ऑप्शन व 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है।

इस फोन की शुरुआती कीमत 29,999 रु रखी गई है, जिसमे बैंक ऑफर भी मिलते है।