स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रेडमी ने बजट सेगमेंट में हेलो डिजाइन के साथ अपना फोन Redmi A3 लांच कर दिया है।

रेडमी A3 में ग्राहकों को 6.7 इंच का HD+ डिस्पले ऑफर किया जा रहा है जो 90 Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

इसके टॉप वैरियंट में 6GB रैम 128 GB स्टोरेज मिलती है जिसे आप 12 GB रैम व 1TB स्टोरेज तक एक्सपेंड कर पाएंगे।

रेडमी ने इस डिवाइस के रियर साइड में 8 MP का ड्यूल AI कैमरा सेटप तथा फ्रंट में 5 MP का सेल्फी सेंसर दिया है।

रेडमी A3 को पावर देने के लिए कंपनी ने 5000 mAh की बैटरी लगाई है जो टाइप C पोर्ट से चार्ज होगी।

यह डिवाइस अपने साथ गोरिल्ला ग्लास 3 लेकर आता है साथ ही प्राइवेसी के लिए साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

अपनी मेन हाईलाइट हेलो डिजाइन के साथ रेडमी A3 यूजर्स को काफी प्रीमियम और शानदार अनुभव करने वाला है।

रेडमी ने इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का हेलिओ G 36 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है 

3GB + 64GB वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 7,299 रु रखी गई है जो टॉप मॉडल 6GB + 128GB के लिए 9,299 रु तक जाती है।

 तीन कलर ऑप्शन (ब्लू, ब्लैक, ग्रीन) के साथ लांच हुए इस शानदार फोन की पहली सेल 23 फरवरी से शुरू होगी