दुनिया भर में अपनी परफॉर्मेंस के लिए प्रसिद्ध कंपनी रॉयल एनफील्ड ने 650cc की एक और गाड़ी लांच कर दी है।

इस दमदार गाड़ी में कस्टमाइजेशन के बहुत सारे ऑप्शन दिए गए है, जो आपकी सभी जरूरतों को पूरा करते है

पावरफुल इंजन के साथ इस मशीन में डिजिटल एनालॉग क्लस्टर व बकेट सीट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

Meteor 650 से इंस्पायर्ड इस गाड़ी में 648 सीसी का इंजन लगाया गया है जो 22 kmpl की माइलेज देता है।

6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाली यह गाड़ी अधिकतम 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक जा सकती है।

सिंगल सीट के साथ लांच हुई shotgun 650 में ड्यूल सीट व कैरियर इंस्टॉल करने का ऑप्शन भी मिल जाता है।

Meteor की तुलना में इसका फ्रंट को डाउन करके, बैक साइड की हाइट बढ़ाई गई है, जो राइडर्स की कमर को आराम देगी।

यह बाइक 140 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 1465mm का व्हीलबेस ऑफर करती है।

कुल 3 वेरिएंट्स में लॉन्च इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 3.59 ₹ से शुरू होकर 3.73 लाख तक जाती है।

इसमें हमें 4 कलर देखने को मिलेंगे - Plasma Blue, Metal Grey, Drill Green व Stencil White ।