अशनीर ग्रोवर के बाद अब किस शार्क ने छोड़ा ?  SHARK TANK INDIA

अब तक शार्क टैंक इंडिया के कुल 2 सीजन आए है, और इतने में ही 2 शार्क शो से बाहर हो चुके है। 

शार्क टैंक में अशनीर ग्रोवर के बाद अब पीयूष बंसल भी देखने को नहीं मिलेंगे 

आपको बता दें कि पीयूष बंसल भारत की सबसे बड़ी eyewear कंपनी लेंसकार्ट के मालिक है। 

Shart tank season 2 में शो छोड़ देने के बाद अब फैंस अशनीर ग्रोवर की डिमांड कर रहे हैं। 

पीयूष बंसल के शो से बाहर जाने के बाद OYO के फाउन्डर रितेश अग्रवाल उनकी जगह लेंगे। 

इस सीजन मे जज कुर्सी पर अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, नमिता थापर व अमित जैन भी नजर आएंगे। 

SHARK TANK INDIA के सीजन 2 में 103 स्टार्ट अप्स  के साथ कुल 80 करोड़ का निवेश किया गया था। 

4.6 की तीव्रता वाले भूकंप से दहल गई दिल्ली !!