देश में किफायती दामों में कार बेचने वाली कंपनी अब बाइक सेगमेंट में धमाका करने की योजना बना चुकी है।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में सुजुकी ने अपनी स्पोर्ट्स टूरर बाइक V strom 800 DE को अनवील किया।
सुजुकी ने अपनी इस एडवेंचर बाइक में 776 CC का लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक 2 सिलेंडर DOHC इंजन लगाया है।
5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ यह बाइक अधिकतम 84.3 PS की पावर व 78 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।
सुजुकी इस पावरफुल मशीन में 1570 mm का व्हीलबेस के साथ 220 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर करने वाली है।
लंबी और सुखद यात्रा के लिए इसमें 855 mm ऊंची सीट के साथ 20 लीटर का मैसिव फ्यूल टैंक भी दिया जाएगा।
सुरक्षा की दृष्टि से इसमें डबल डिस्क, डुएल चैनल ABS, ट्रेक्शन कंट्रोल व कई राइडिंग मोड मिल जाते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक में LED लाइट, राइड बाय बायर, लो RPM एसिस्ट व एडजेस्टेबल विंडशील्ड भी मिलेगी।
Whatsapp
सुजुकी अपनी V strom 800 DE एडवेंचर बाइक को 2024 के अंत तक भारतीय बाजार में उतर सकता है।
Telegram
इसकी कीमत की बात करी जाए तो यह लगभग 11 लाख रुपए की एक्स शोरूम प्राइस पर लॉन्च हो सकती है।
V strom 800 DE