Tata महिला प्रीमियर लीग पहली बार 2023 में खेली गई थी, जो बेहद सफल रही।
आज WPL दूसरे संस्करण के लिए मुंबई में 30 प्लेयरो का ऑक्शन किया गया।
Delhi Capitals ने कंगारू ऑल राउंडर एनाबेल सदरलैंड को 2 करोड़ रुपए में खरीदा।
भारतीय खिलाड़ी काश्वी गौतम को गुजरात ने 20 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया।
इसी के साथ काश्वी WPL में अब तक की सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी बन गई है।
देशी ऑल राउंडर वृंदा दिनेश को UP वॉरियर्स ने 1.3 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया।
पिछले संस्करण में 1.4 करोड़ रुपए में बिकी देविका वैद्य को इस बार कोई खरीददार नहीं मिला।
मोना मेश्राम, पूनम राउत, भारती फूलमाली और वेदा कृष्णमूर्ति भी इस बार अनसोल्ड रही।
महिला प्रीमियर लीग में शेष रहे सभी खिलाड़ियों के लिए बाद में बोली लगाई जाएगी।
hyundai की यह गाड़ी भारत में धूम मचाने वाली है
hyundai creta