टू व्हीलर कंपनी ट्रायंफ ने अपनी स्क्रैंबलर 1200 xc को अपग्रेड करके स्क्रैंबलर 1200 x नाम से लांच कर दिया है।
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इसमें 1200cc का दमदार लिक्विड कूल पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया है।
5 राइडिंग मोड के साथ आने वाली यह बाइक 90 bhp की मैक्सिमम पावर 110 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
लुक्स एंड डिजाइन के मामले में यह पावरफुल मशीन काफी हद तक स्ट्रीट ट्रिपल आर की तरह लगती है।
स्क्रैंबलर 1200 x को अपने अनुसार कस्टमाइज करने के लिए कंपनी 60 से अधिक एसेसरीज उपलब्ध कराती है।
इस पावरफुल व्हीकल में 820 mm ऊंची सीट प्रोवाइड की गई है जिसे राइडर्स 25 mm तक नीचे कर पाएंगे।
Whatsapp Channel
इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक इंस्टॉल किए गए हैं जो ABS (OCABS) व ट्रेक्शन कंट्रोल के साथ आते हैं।
Whatsapp Channel
ट्रायंफ कंपनी ने इस शानदार स्क्रैंबलर 1200 X व्हीकल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11,83,000 रु रखी है।
Whatsapp Channel