Yadea ने सबसे पहले इन e-bike को CES 2024 में डिसप्ले किया था।

तब से ही मार्केट में Yadea cocoa e-bike को लेकर चर्चाएं हो रही है।

कंपनी ने इनका डिजाइन काफी आकर्षक और कंफर्टेबल बनाया है।

इसमें मिलने वाले एल्यूमीनियम फ्रेम और चौड़े टायर काफी शानदार लगते हैं।

राइडर्स की बैकपैन को ध्यान रखते हुए इसमें ऊंचा हैंडलबार दिया गया है।

20W की मोटर के साथ यह बाइक अधिकतम 22kmph की स्पीड से चल सकती है।

खास बात यह हैं कि इसमें सिंगल चार्ज में आपको 100+ km की रेंज मिलेगी।

इसके अतिरिक्त LCD डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED हैडलाइट जैसे फीचर भी दिए जा रहे हैं।