भारतीय ऑटो बाजार की जानी मानी कंपनी यामाहा ने 15 दिसंबर MT-03 लॉन्च कर दिया है।
इस गाड़ी का डिजाइन यामाहा की अन्य गाड़ियों के बोल्ड हाइपर नेक्ड लुक से इंस्पायर है।
गाड़ी में 321cc का लिक्विड कूल्ड twin सिलेंडर इंजन लाइट क्लच टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
जिससे भारी ट्रैफिक वाली जगह में गाड़ी को चलाना काफी आसान और अनुभव भरा होता है।
पावर की बाते करें तो mt-03, 41 bhp की मेसिव पावर और 29mm का टॉर्क जेनरेट करती है।
गाड़ी में LCD मीटर सेट है, जो real time speed के साथ माइलेज, oil और टेंप्रेचर भी बताता है।
MT-03 में 573mm लंबे शॉक अब्जॉर्बर लगे हैं, जो बेहतर गुणवत्ता वाली राइड उपलब्ध कराते हैं।
ड्यूल आई LED हाईलाइट के साथ आने वाली इस गाड़ी का लुक काफी बोल्ड और एग्रेसिव लगता है।
इसमें अपने सेगमेंट की सबसे नीची सीट मिलती है, जिससे गाड़ी को अच्छी रफ्तार में मदद मिलती है।
इस गाड़ी में ग्राहकों को 2 कलर ऑप्शन मिलने वाले है -Midnight cyan और midnight black।
कंपनी ने भारत में इस शानदार गाड़ी की Ex-showroom प्राइस 4,59,900रु रखी है।
अप्रेलिया के ये फीचर्स जान कर हैरान हो जाएंगे आप!
Aprilia RS 457