Hyundai Creta facelift 2024 : भारतीय बाजार में आते ही, धूम मचा देगी ये कार!

Hyundai Creta facelift 2024

 

हुंडई कंपनी 3 साल बाद अपनी most succesful compact suv Creta का फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है सूत्रों के अनुसार इस गाड़ी का ग्लोबल लॉन्च 16 जनवरी 2024 को होना है उसके साथ यह भारत में भी वर्ष 2024 के शुरुआती समय में आ जाएगी।
भारत जैसे बड़े ऑटो मार्केट में हुंडई की Creta, Verna, Alcazar जैसी गाड़ी का बोलबाला है देश में कंपनी अपनी durability, features और safety के लिए जानी जाती है चलिए जानते हैं Hyundai Creta facelift 2024 के बारे में।

Hyundai Creta facelift 2024 Features

पूरे 3 साल बाद आ रही ब्रांड न्यू क्रेटा में भर भर के फीचर्स दिए जाने हैं हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट इंडोनेशिया में लॉन्च हुई क्रेटा का ही अपग्रेडेड वर्जन होने वाला है। गाड़ी के ग्लोबल लॉन्च से ही पहले मार्केट में कुछ जानकारी आई है।

Engine –

नई क्रेटा गाड़ी भारत में तीन इंजन वेरिएंट के साथ लांच होगी इनमें से दो इंजन मॉडल (1.5 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड डीजल) बाजार में पहले से ही मौजूद है नए facelift के साथ क्रेटा में 1.5 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो देश में गाड़ी की मेन हाईलाइट होने वाला है। 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 DCT गियरबॉक्स के साथ आने वाली इस गाड़ी का इंजन 160 bhp का मेसिव पावर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है जो इसे अपने सेगमेंट का किंग बनाता है।

hyundai creta
Brand new creta in blue colour

Wheels –

1.5 लीटर के दमदार टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन मॉडल के साथ नई क्रेटा में टायर साइज़ को भी अपग्रेड किया गया है जो इस गाड़ी को कंपैक्ट होने के साथ-साथ एक बोल्ड और एग्रेसिव लुक प्रदान करते हैं। कार में बड़े टायर के आ जाने से ससपेन्शन सिस्टम में भी सुधार होगा। लेकिन 18 इंच के टायर, पेनारोमिक सनरुफ की तरह गाड़ी के कुछ चुनिंदा मॉडल में ही देखने को मिलेंगे।

Safety – 

गाड़ी में दमदार इंजन देने के साथ ही कंपनी ने इसकी सुरक्षा और अन्य फीचर्स पर भी अच्छा काम किया है All new Hyundai Creta facelift 2024 में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं। safety ratings की बात करें तो Creta के पिछले मॉडल को NCAP ने 3 star और ANCAP ने 5 star ratings दी थी। Hyundai Verna की तरह अब आने वाली न्यू क्रेटा में भी ADAS level 2 ऐड किया गया है, जिसके तहत गाड़ी में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैफिक जाम अलर्ट और ड्राइवर वार्निंग, डबल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

hyundai creta cabin
car cabin

Looks and Design –

हुंडई क्रेटा का डिजाइन वर्तमान मॉडल से अलग होने वाला है पर इसका आकार वही रहेगा सामने की तरफ गाड़ी में बम्पर और ग्रिल के साथ नए डिजाइन की एलइडी लाइट मिलेगी। कैबिन के अंदर नीले रंग की ऐम्बीएंट लाइटिंग लगाई गई है जिससे कार के इंटीरियर लुक में चार चाँद लग जाते है। पीछे की ओर भी नए बम्पर के साथ H आकार की LED टैल लाइट का ऑप्शन मिलता है जो पहले की तुलना में इस गाड़ी को काफी बोल्ड और एग्रेसिव बनाता है।

Extra features –

इन सभी बड़े फीचर्स के अलावा यदि बात करें तो गाड़ी में बहुत सारे छोटे-छोटे अपग्रेड भी किए गए हैं जिन्हें जानकर आप गाड़ी के दीवाने हो जाएंगे। नए लुक में आने वाली क्रेटा फेस लिफ्ट में 10.86 इंच का बड़ा डिस्प्ले, केबिन के अंदर की तरफ प्रीमियम लेदर के साथ वेंटीलेटेड सीट, एंबिएंट लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट में वायरलेस और पिछली सीटों में यूएसबी चार्जिंग की सुविधा तथा बॉश का प्रीमियम साउंड सिस्टम भी दिया गया है।

Hyundai Creta facelift 2024 Price

वैश्विक बाजार में लांच होने वाली नई compact suv creta के बेस मॉडल की ex-showroom price 10.59 लाख रुपए होने का अनुमान है सूत्र के अनुसार गाड़ी के टॉप वैरियंट की कीमत 18 लाख रुपए तक होगी। 16 जनवरी 2024 को मार्केट में आने के बाद यह कार अपने पिछले मॉडलों की तरह एक बड़ी हिट हो सकती है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

Hyundai Creta facelift 2024 Compititors

New Creta facelift को टक्कर देने के लिए मार्केट में पहले से ही बड़े ब्रांड मौजूद है हालांकि क्रेटा के पुराने मॉडल ने भारतीय बाजार के कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पहले से अपना दबदबा बना कर रखा है पर फिर भी नए फेस लिफ्ट के साथ गाड़ी को अच्छी टक्कर मिलने वाली है New Creta की प्रमुख प्रतिस्पर्धा Honda Elevetor, Grand Vitara, Kia Seltos, KushaQ और MG Astor से होने वाली है।

Hyundai Creta facelift 2024 History

इस गाड़ी के इतिहास की बात करें तो हुंडई ने भारतीय बाजार में पहली बार 2015-16 के समय अपनी Creta Car को लांच किया था जो मार्केट में आते ही ग्राहकों की पहली पसंद बन गई। तब से आज तक वर्ष 2018-20 में दो बार फेसलिफ्ट में बदलाव किया गया है मार्च 2020 में लांच हुई हुंडई क्रेटा भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कॉन्पैक्ट एसयूवी में से एक थी।

क्रेटा के पिछले फेसलिफ्ट में हमें बैक साइड में ज्यादा बदलाव देखने को मिले थे जबकि सामने की ओर कुछ खास परिवर्तन नहीं किए गए थे इसके साथ ही गाड़ी में नए फीचर्स की कमी भी खल रही थी। इन सभी कमियों को दूर करने के लिए क्रेटा 2024 फेसलिफ्ट लॉन्च होने वाला है। कार में पीछे H shape टैल लाइट के साथ सामने पूरा बम्पर का डिजाइन चेंज किया गया है।

hyundai creta in red
Red colour hyundai Creta

Hyundai Creta facelift 2024 FAQ’s

1) हुंडई क्रेटा की कीमत क्या है?

भारतीय बाजार में इस दमदार कॉन्पैक्ट एसयूवी की अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 10.5 लाख रुपए से 18 लाख रुपए तक होने वाली है।

2) Creta facelift 2024 में कितने कलर ऑप्शन मिलते हैं?

जनवरी 2024 में क्रेटा 7 कलर ऑप्शंस के साथ लांच होगी जो इस प्रकार हैं – Dragon Red, Glowing Silver, Midnight Black, Galaxy Blue, Creamy White, Titan Grey और Magnetic Silver।

3) नई क्रेटा कार का माइलेज कैसा है?

अपने पुराने मॉडलों की तरह क्रेटा के नए फेसलिफ्ट में भी कंपनी ने 14 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज का दावा किया है। हालांकि जब तक इस गाड़ी का ऑन रोड टेस्ट नहीं किया जाता यह कहना मुश्किल होगा।

4) क्या क्रेटा का 2024 फेसलिफ्ट 4×4 क्षमता के साथ आएगा ?

नहीं। हुंडई क्रेटा के किसी भी मॉडल में 4×4 का विकल्प नहीं मिलता है।

Important Links

Leave a Comment