वीवो की सब ब्रांड के नाम से मशहूर iQOO ने ₹ 37,999 की कीमत में एक शानदार फोन लॉन्च किया है।
इसमें यूजर्स को बेहतर परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 8 Gen2 प्रोसेसर, Q1 चिप के साथ लगाया गया है।
iQOO ने इस डिवाइस को लंबे समय तक ऑपरेट होने के लिए 5160 mAh की बैटरी लगाई है जो 120W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
वही बात करें स्टोरेज की तो यह स्मार्टफोन 256GB की स्टोरेज के साथ 8GB और 12GB रैम ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
iQOO Neo9 Pro में हमें 6.78 इंच का LTPO अमोलेड डिस्पले ऑफर किया जा रहा है जो 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
इस डिवाइस की रियर में 50MP + 8MP का ड्यूल कैमरा सेटप मिल जाता है तथा फ्रंट में 16MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
प्रीमियम लेदर बैक फिनिश में आने वाले इस स्मार्टफोन में यूजर्स को दो कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं फ़ियरी रेड व कन्करोर ब्लैक।
Whatsapp Channel
एक जैसे फीचर्स के साथ 8GB + 256GB में वनप्लस 12R की कीमत 39,999 रुपए है जबकि यह डिवाइस 37,999 रुपए में मिल रहा है।
Telegram Channel
इसके अलावा मेमोरी अपग्रेड ऑफर व बैंक ऑफर के साथ खरीदने पर iQOO Neo9 Pro की कीमत मात्र 34,999 रु हो जाती है।
iQOO Neo9 Pro