Akshardham USA
अमेरिका में बना यह मंदिर लोगों में सनातन धर्म के प्रति आस्था को स्पष्ट रूप से दर्शाता है 162 एकड़ के क्षेत्र में विस्तृत इस मंदिर में 10000 मूर्तियां लगाई गई हैं साथ ही 3 गर्भगृहों का निर्माण भी किया गया है। मंदिर के स्वयंसेवक यग्नेश पटेल ने बताया कि अमेरिका में रह रहे हिंदुओं के लिए यह यादगार पल है हम अपने उन पड़ोसियों को भी यहां लेकर लाएंगे जिनकी हिन्दुत्व में गहरी आस्था है।
Table of Contents
अक्षरधाम मंदिर का निर्माण कार्य
इस मंदिर का निर्माण भारतीय शिल्पकारों के मार्गदर्शन में 12500 अमेरिकी नागरिकों ने मिलकर किया है जिसका शिलान्यास 2015 में किया गया था तब से लेकर आज 2023 तक 8 वर्षों में यह मंदिर बनकर तैयार हुआ। यह एक सर्वाग्रही मंदिर है जिसमें पिछले 1000 वर्षों की हमारी सभी वास्तु कलाओं का समावेश किया गया है 162 एकड़ क्षेत्र में फैले इस धार्मिक स्मारक में 108 खंभे व 3 गर्भगृह भी बनाए गए हैं, व द्वार पर भगवान श्री कृष्णा की विशाल प्रतिमा की स्थापना की गई है जिससे इसकी सुंदरता निश्चित रूप से बढ़ जाती है।
अक्षरधाम मंदिर में भारतीय मूर्तियां, वाद्य यंत्रों व नृत्य रूपी नक्काशी के साथ प्राचीन हिंदू संस्कृति को दर्शाया गया है इसके अतिरिक्त मंदिर के निर्माण में चार प्रकार के पत्थर (चूना पत्थर, बलुआ पत्थर, ग्रेनाइट व संगमरमर) का उपयोग किया गया है जो वस्तु कलाओं की अत्यधिक ठंड व गर्मी वाले वातावरण से बचाव करेंगे।
Akshardham USA मंदिर की विशेषताएं
यहां पारंपरिक भारतीय बावड़ी के रूप में एक वृहद ब्रह्मा कुंड भी बनाया गया है जिसमें संपूर्ण विश्व की 300 शुद्धतम नदियों व जलाशयों का पानी एकत्रित किया गया है अक्षरधाम की अद्वितीय वास्तुकला में 9 शिखर व 9 महामंडप है। यहाँ भारतीय नृत्य कला, संगीत तथा संस्कृति का एक अनोखे ढंग से समावेश किया गया है यह मंदिर अमेरिका में भारतीय वास्तु कला के इतिहास व संस्कृति का उदाहरण बनेगा।
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर 30 अगस्त को आध्यात्मिक महंत स्वामी की उपस्थिति में स्वामीनारायण मंदिर में कलश पूजन का कार्यक्रम हुआ यह आयोजन दिवंगत नेता परम पावन स्वामी महाराज के एक ऐसे सपने को सच करने का है जहां हर कोई शांति महसूस कर एक सदाचारी जीवन जीने की प्रेरणा का ले सके।
Akshardham USA temple Opening
अमेरिका के न्यू जर्सी क्षेत्र में बने स्वामीनारायण अक्षरधाम का उद्घाटन नवरात्रि के शुभ अवसर पर किया जाएगा 30 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चलने वाले इस नवदिवसीय समारोह में प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम BAPS (Bochasanwasi Akshar Purushottam Swaminarayan Sanstha) की ओर से आयोजित किए जाएंगे।
- 30 सितंबर को सनातन धर्म दिवस के अवसर पर अक्षरधाम में एक धर्म सम्मेलन आयोजित किया जाएगा ताकि विदेश में रह रहे हमारे सनातनी भाई आपसी भेंट करके हिन्दुत्व बढ़ा सके।
- 1 अक्टूबर को सांस्कृतिक दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय संस्कृति के अलग-अलग नमूने, कला एवं झांकियां को प्रदर्शित किया जाएगा।
- 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर बापू को श्रद्धांजलि देकर अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
- 3 अक्टूबर को नारी सम्मान व 4 अक्टूबर को धार्मिक सम्मेलन का आयोजन होगा।
- इसी तरह आगे भी 8 अक्टूबर तक आयोजन होते रहेंगे, इसके पश्चात 18 अक्टूबर को स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के कपाट आम नागरिकों के दर्शन हेतु खोल दिए जाएंगे।
भारत के बाहर बने कुछ प्रमुख हिन्दू मंदिर
स्वामीनारायण अक्षरधाम के अतिरिक्त विश्व में कई बड़े हिंदू मंदिर पहले से ही मौजूद हैं जो आस्था के साथ-साथ पर्यटन का केंद्र भी बने हुएहैं। इनमें से कई मंदिरों को यूनेस्को ने विश्व धरोहर के रूप में शामिल किया है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण कंबोडिया स्थित अंकोरवाट मंदिर है, जो 500 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है अंकोरवाट मंदिर को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल माना जाता है, भगवान विष्णु को समर्पित इस मंदिर का निर्माण 12वीं सदी में किया गया था। कालांतर में इसे बौद्ध रूप दे दिया गया।
इसी तरह नेपाल में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर वह अमेरिका स्थित राधा राधा रानी मंदिर को दुनिया के मंदिरों की सूची में शामिल किया गया है राधा माधव मंदिर अमेरिका के टेक्सास राज्य में मौजूद है जो उत्तर अमेरिका का सबसे बड़ा मंदिर है।
हमारे Whatsapp | Telegram चैनल से जुड़ें।
Thank you