Indore metro news
मेट्रो का हुआ शुभारंभ
30 सितंबर को माननीय मुख्यमंत्री ने इंदौर मेट्रो ट्रायल को हरी झंडी दिखाई और स्वयं कोच में बैठकर सफर भी किया। अभी मेट्रो के कुल 3 कोच ही इंदौर आए हैं, जिनमे से दो इंजन व एक सवारी के लिए है। समारोह में शामिल जनता को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 20 साल में इंदौर में टेंपो से मेट्रो तक का सफर तय कर लिया है यह मेट्रो इंदौर से उज्जैन व पीथमपुर तक चलेगी। हमने यह संकल्प लिया है कि वर्ष 2028 का सिंहस्थ आप मेट्रो में बैठकर जाएंगे इसके लिए सर्वे भी शुरू कर दिए गए हैं।
Table of Contents
इंदौर मेट्रो ट्रायल
वास्तव में अभी मेट्रो के ट्रायल की शुरुआत ही हुई है गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर तक 6 किलोमीटर का ट्रैक बनाया गया है इंदौर में मेट्रो के कुल 28 स्टेशन होंगे जिनमें से 21 एलिवेटेड व 7अंडरग्राउंड रहेंगे। इसके पहले चरण में येलो लाइन का कार्य पूरा किया जाएगा, जिसके रूट की कुल लंबाई 31 किलोमीटर रहेगी। 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली मेट्रो CCTV से कवर रहेगी इसमें एक बार में 300 लोग यात्रा कर सकेंगे।
भूमिपूजन
शिवराज सिंह चौहान के आगमन से पूर्व जिला अधिकारी व मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के हेड ने कार्यक्षेत्र का जायजा लिया और मेट्रो व स्टेशन को फूलों से सजाया गया। मुख्यमंत्री शाम 04:00 बजे से रात 10:00 बजे तक इंदौर में ही रहे इसके दौरान उन्होंने एक अंतर्राष्ट्रीय स्विमिंग पूल का लोकार्पण किया तथा कई जगह जनसंवाद एवं भूमि पूजन का कार्य किया। इंदौर मेट्रो स्टेशन के तैयार होने में अभी काफी समय लगेगा लगभग 6 महीने तक मेट्रो ट्रायल भी चलते रहेंगे आम यात्रियों के लिए मेट्रो को 2024 के अंत तक शुरू करने की उम्मीद है।
Indore Metro News : फिलहाल भाजपा इसका ट्रायल करके मेट्रो को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का इवेंट बनाने में जुटी है जिसके लिए पिछले 6 महीने से लगातार दिन-रात इसका काम किया जा रहा है सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इंदौर को महानगर की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा। आसपास के क्षेत्र को मेट्रोपोलिटन अथॉरिटी बनाया जाएगा साथ ही गांधीनगर क्षेत्र की रजिस्ट्री पर लगे हुए बैन को हटाने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
मेट्रो रेल बजट
33.53 किलोमीटर मार्गों को कवर करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को दिसंबर 2016 में राज्य सरकार से मंजूरी मिली और अक्टूबर 2018 में केंद्र सरकार की कैबिनेट से । इंदौर में मेट्रो लाइन की लंबाई 94 किमी और इसकी लागत 7500 करोड़ रुपए है। इस लाइन में 8.7 किलो मीटर का अंडरग्राउंड भाग भी है इंदौर में चलने वाली मेट्रों ट्रेनों में ऑटोमैटिक डोर, स्टार्ट-स्टॉप और इमर्जेंसी हैंडलिंग सहित सायबर अटैक और हैकिंग से सुरक्षित रहेगी। इसके हर कोच में 50 यात्रियों के बैठने और 300 लोगों के खड़े होने की क्षमता होगी।
Indore Metro News : मेट्रो रेल के एमडी मनीष सिंह ने बताया कि चुनाव होने से पहले हम एमजी रोड पर अंडरग्राउंड मेट्रो के काम के टेंडर भी जारी कर देंगे, जल्दी ही उसका काम भी शुरू होगा। नाथ मंदिर रोड से अंडरग्राउंड खुदाई कर मेट्रो के ट्रेक बनाए जाएंगे, जो रीगल, नगर निगम, मल्हारगंज होते हुए बड़ा गणपति तक पहुंचेंगे। अगले साल गांधी नगर डिपो से लेकर रेडिसन तक 17 किलोमीटर लंबाई में ट्रायल रन होगा। वर्ष 2026 में मेट्रो तैयार होने की संभावना है।
Indore Metro News : वहीं इंदौर से उज्जैन व पीथमपुर तक मेट्रो चलाने में लगभग 5-6 साल का समय लगेगा, जिसके लिए अभी से जमीन का सर्वे व रूट तैयार किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव से पहले अधिक से अधिक मेट्रो ट्रायल करके अपनी स्थिति मजबूत करने में लगे हुए हैं।
Indore metro news से सबंधित प्रश्न –
-
इंदौर मेट्रो मे कुल कितनी लाइन है?
वर्तमान समय में शहर में कुल 4 मेट्रो लाइन का नेटवर्क है, जिसमे से 1 लाइन का कार्य पूरा कर लिया गया है। जबकि शेष तीनों लाइन का निर्माण कार्य अभी जारी है।
-
इंदौर मेट्रो का काम किस कंपनी के द्वारा किया जा रहा है?
मध्यप्रदेश के दोनों बड़े शहर इंदौर और भोपाल में मेट्रो रेल का निर्माण कार्य सरकारी कंपनी मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड (MPMRCL) के द्वारा किया जा रहा है।
-
मध्यप्रदेश के कितने शहरों में मेट्रो रेल चलती है?
वर्ष 2023 के अंत तक राज्य के मात्र 2 बड़े शहर इंदौर और भोपाल में मेट्रो निर्माण कार्य चल रहे है।
-
भारत का पहला मेट्रो सिटी कौन सा है?
1984 के समय कोलकाता में पहली भारतीय मेट्रो रेल चलाई गई थी, जिसका ट्रैक मात्र 3.4 किलोमीटर का था।
-
दुनिया का सबसे खूबसूरत मेट्रो स्टेशन कौन सा है?
रूस देश के सेंट पीटरबर्ग देश का एवटोवो मेट्रो स्टेशन को दुनिया का सबसे सुंदर स्टेशन कहा जाता है।
-
भारत का सबसे सुंदर स्टेशन कौन सा है?
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई भारत का सर्वाधिक सुंदर स्टेशन है। पहले यह स्टेशन विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से विख्यात था। भारत में विक्टोरियन वास्तुकला के इस विशेष उदाहरण को यूनेस्को ने विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया है।
हमारे Whatsapp | Telegram चैनल से जुड़ें।
👍👍 good job