धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ वनप्लस का यह फोन इसमे मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, बड़ी बैटरी व तगड़ा कैमरा

OnePlus 12R Launched

चीनी कंपनी वनप्लस ने अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 12 आर को भारतीय बाजार में कम कीमत के साथ लांच कर दिया है। यह Android OS के उन फोन में से एक है जिसका इंतजार सालभर किया जाता है। इस स्मार्टफोन में फोर्थ जनरेशन का एलटीपीओ डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल सोनी का कैमरा, अच्छा प्रोसेसर व बड़ी बैटरी जैसे सारे प्रीमियम स्पेसिफिकेशंस ऑफर किया जा रहे हैं वो भी मात्र 39,999 की कीमत पर। वनप्लस के इस डिवाइस की पहली सेल 6 फरवरी से शुरू होगी जिसमें फोन खरीदने पर सभी ग्राहकों को OnePlus Buds Z2 फ्री में दिये जाएंगे।

OnePlus 12R Features

कंपनी ने इस डिवाइस को सफल बनाने के लिए काफी काम किया है। यह फोन All new Dual Cyro-velocity VC cooling system के साथ पेश किया गया है जो फोन को हैवी टास्क में गर्म होने से बचाता है कंपनी के अनुसार यह BGMI जैसे बड़े गेम को 1 घंटे तक बिना फ्रेम ड्रॉप के 90 FPS पर रन कर सकता है इसके साथ ही 3 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट व 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी प्रॉमिस किए गए हैं।

मार्केट में तहलका मचाने Samsung ने लॉन्च किया अपने प्रीमियम फोन S24, S24+ व S24 ultra

OnePlus 12R Specifications

स्पेसिफिकेशंस के मामले में यह डिवाइस अपनी कीमत पर सबसे ऊपर रहने वाला है क्योंकि इसमें 5500 mAh की मैसिव बैटरी, Qualcomm स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16GB की LPDRR5X Ram जैसे सारे स्पेसिफिकेशंस भर दिए गए हैं इस फोन में हमें दो कलर ऑप्शन मिलते हैं- Cool Blue, Iron Gray।

OnePlus 12R Looks & Design
Looks & Design

OnePlus 12R Camera

यह कंपनी अपने स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी के लिए काफी मशहूर है इसमें वनप्लस 11R की तरह 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटप आता है। जिसमे 50 मेगापिक्सल का सोनी OIS कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। फोटोग्राफी को और बेहतर बनाने के लिए इसमें ProXDR mode इंस्टॉल किया गया है जिसकी मदद से आप दिन की तेज धूप से लेकर रात के घने अंधेरे में भी अच्छी फोटो निकाल पाएंगे। इस डिवाइस के फ्रन्ट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी मिल जाता है जो फेस अनलॉक, स्क्रीन फ्लैश, एचडीआर, 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग @30 fps जैसे फीचर्स से लैस है।

OnePlus 12R Display

6.78 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ इस डिवाइस में 120 Hz की रिफ्रेश रेट व 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। HDR10+ सपोर्ट करने वाला यह डिस्प्ले फोर्थ जनरेशन की एलटीपीओ प्रौद्योगिकी पर आधारित है। इस फोन में 94.2% का स्क्रीन टू बॉडी रेशों भी दिया गया है कुल मिलाकर मल्टीमीडिया में यह डिवाइस बेहतरीन होने वाला है।

OnePlus 12R Processor

बेहतर स्पीड और अच्छी परफॉर्मेंस के लिए वनप्लस ने इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर फास्टर आई तकनीक के साथ लगाया हुआ है जो 16GB की lpddr5x रैम टाइप व 256GB की UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आपको अल्ट्रा लग्जरी फ़ील कराता है। अन्य प्रोसेसर की तुलना में यह 25% फास्ट रेंडरिंग तथा 35% फास्ट सीपीयू पर ऑपरेट होने में सक्षम है।

OnePlus 12R Battery

वनप्लस के इस लेटेस्ट डिवाइस में कंपनी ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी बैटरी का उपयोग किया है 5500 mAh की यह लिथियम आयन बैटरी 100W के supervooc चार्जर की मदद से मात्र 26 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। व्यस्तता भरे दिनों में थोड़ी देर चार्ज लगाकर इस फोन को आप पूरा दिन आराम से उपयोग में ले पाएंगे।

OnePlus 12R Battery
Battery

OnePlus 12R Specs table

Height 16.33 cm
Weight  207g
Display Size 17.22 centimeters
Resolution 2780 x 1264 pixels, 450 ppi
Screen-to-body Ratio 94.2%
Aspect Ratio 19.8:9
Refresh Rate 1-120 Hz dynamic
Panel Type AMOLED ProXDR Display with LTPO4.0
Cover Glass Corning® Gorilla® Glass Victus 2
Operating System OxygenOS 14 based on Android™ 14
CPU Qualcomm® Snapdragon™ 8 Gen 2
GPU Adreno™ 740
RAM 8GB/16GB LPDDR5X
Storage 128GB UFS3.1/256GB UFS 4.0
Vibration Haptic motor
Battery 5,500 mAh (Dual-cell 2,750, non-removable)
Charger 100W SUPERVOOC
Main Camera 50MP Sony IMX890
Ultra Wide Camera 8MP
Macro Camera 2MP
Flash Type LED
Zoom 0.6-20x
Video Recording 4K video at 60/30 fps, 1080p video at 60/30 fps, 720p video at 60/30 fps
Front Camera 16MP
Dual Sim Yes (Dual nano-SIM slot)
LTE Available
Wi-Fi Wi-Fi 7
Bluetooth Bluetooth 5.3
NFC Enabled
Sensor In-display Fingerprint, Accelerometer, Ambient light, Gyroscope
Ports USB 2.0, Type-C
Headphone Jack Support standard Type-C earphone
Audio Dual Stereo Speakers
Noise cancellation Yes
Dolby Atmos Available
Dolby Vision HDR10/HDR10+

OnePlus 12R Price

स्मार्टफोन तकनीक के सभी क्षेत्रों में प्रीमियम मोबाइल को टक्कर देने वाला यह फोन दो वेरिएंट्स के साथ बाजार में उतारा गया है OnePlus 12R 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए रखी गई है जबकि इसके टॉप वैरियंट 16GB + 256GB की कीमत 45,999 रुपए है। फोन को खरीदने के लिए आप Oneplus या Amazon पर विज़िट कर सकते है।

OnePlus 12 Sale date
वनप्लस के 12 आर मोबाइल की सेल 6 फरवरी से प्रारंभ होने वाली है जबकि वनप्लस 12, 30 जनवरी से ही उपलब्ध हो जाएगा।

OnePlus 12 Offer
वनप्लस 12r की प्रत्येक खरीद पर कंपनी के द्वारा 3,999 रुपए के एयरफोन वनप्लस बड्स Z2 फ्री में दिए जाएंगे, जबकि OnePlus 12 की खरीदी करने पर इन्स्टेन्ट 2000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा।

हमारे Whatsapp | Telegram चैनल को फॉलो करें। 

Leave a Comment