भारत मे धामकेदार एंट्री करने को तैयार Suzuki V-strom 800 DE हुई अनवील, कीमत 11 लाख रुपए

Suzuki V-strom 800 DE

देश में किफायती दाम पर कार उपलब्ध कराने वाली सबसे बड़े ब्रांड में से एक सुजुकी अब टू व्हीलर सेगमेंट में धमाका करने जा रही है जापानी कंपनी सुजुकी ने Bharat Mobility Global Expo 2024 में अपनी फुल एडवेंचर बाइक से पर्दा उठाया है। Suzuki V-strom 800 DE India में पहले भी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की जा चुकी है। लगभग 11 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ साल 2024 के अंत तक यह गाड़ी भारतीय मार्केट में पेश की जाएगी।

Suzuki V-strom 800 DE Features

सुजुकी ने अपनी ब्रांड न्यू एडवेंचर बाइक में भर भर के फीचर्स पैक किए हैं। सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम के साथ आने वाली इस पावरफुल मशीन में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, टीएफटी डिस्पले व डिजिटल क्लॉक के साथ स्प्लिट सीट जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से कंपनी ने इसमें डुएल डिस्क, स्विच एबल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम व कई राइडिंग मोड इंस्टॉल किए हैं। इन सबके अतिरिक्त एलइडी लाइट, राइड बाय वायर, लो आरपीएम एसिस्ट, एडजेस्टेबल विंडशील्ड लगी होने की जानकारी भी मिली है।

Suzuki V-strom 800 DE Performance
Suzuki V-strom 800 DE Performance

Suzuki V-strom 800 DE Performance

परफॉर्मेंस के मामले में यह एडवेंचर बाइक अपनी रेंज में टॉप ऑफ द लाइन होने वाली है। यह अपने साथ 776 सीसी का पावरफुल इंजन लेकर आती है लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ आने वाली इस बाइक में फोर स्ट्रोक 2 सिलेंडर DOHC इंजन का उपयोग किया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 84.3 PS की मैक्सिमम पावर  व 6800 आरपीएम पर 78 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी को चलाने के लिए सिक्स स्पीड गियर बॉक्स मिलते हैं, वही इसमें सिर्फ सेल्फ स्टार्ट ऑप्शन ऑफर किया जाएगा।

नए अवतार में आई Bullet 350, इन फीचर्स से है लैस

नए अवतार में आई Bullet 350, इन फीचर्स से है लैस

Suzuki V-strom 800 DE Dimensions & Suspension

सुजुकी की तरफ से आने वाली इस एडवेंचर बाइक में 1570 mm का व्हील बेस के साथ 220 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है जो इसे सभी टेरेन में आसानी से चलने योग्य बनाता है। इसमें राइडर्स को 20 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ 855 mm ऊंची सीट मिलने वाली है। झटका भारी राइड से राहत दिलाने के लिए इसके फ्रन्ट में 90 / 90-21 टायर साइज के साथ इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फॉक्स और पीछे 150 / 70-17 टायर के साथ लिंक टाइप कॉल स्प्रिंग ससपेंसन मिलने की उम्मीद है।

Suzuki V-strom 800 DE Specs Table

Feature Specification
Engine Type 4-stroke, 2-cylinder, liquid cooled, DOHC
Displacement 776 cc
Max Torque 78 Nm @ 6800 rpm
No. of Cylinders 2
Cooling System Liquid Cooled
Starting Self Start Only
Fuel Supply Fuel Injection
Ignition Electronic Ignition
Gear Box 6 Speed
Bore 84 mm
Stroke 70 mm
Compression Ratio 12.8 : 1
Emission Type BS6
Instrument Console Digital
Speedometer Digital
Techometer Digital
Tripmeter Digital
Odometer Digital
Additional Features Lubrication – Wet sump, SUZUKI INTELLIGENT RIDE SYSTEM
Seat Type Split
Switchable ABS Yes
Riding Modes Yes
Traction Control Yes
Quick Shifter Yes
Display Yes
Width 975 mm
Length 2345 mm
Height 1310 mm
Saddle Height 855 mm
Ground Clearance 220 mm
Wheelbase 1570 mm
Headlight LED
Tail Light LED
Turn Signal Lamp LED
Low Fuel Indicator Yes
Peak Power 84.3 PS @ 8500 rpm
Drive Type Chain Drive
Transmission Manual
Suspension Front Inverted telescopic, coil spring, oil damped
Suspension Rear Link type, coil spring, oil damped
Brakes Front Disc
Brakes Rear Disc
ABS Dual Channel
Tyre Size Front: 90/90-21 Rear: 150/70-17
Wheel Size Front: 533.4 mm Rear: 431.8 mm
Wheels Type Spoke
Tubeless Tyre Tube
Suzuki V-strom 800 DE Price
Suzuki V-strom 800 DE Price

Suzuki V-strom 800 DE Price in India

साल 2024 के अंत में आने वाली यह स्पोर्ट टूरर बाइक भारतीय बाजार में तहलका मचा देगी। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार सिंगल कंफीग्रेशन वाली इस एडवेंचर बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 11 लाख रुपए हो सकती है, जो तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी Glass Sparkle black, Glass matte mechanical Grey और champion yellow।

हमारे Whatsapp | Telegram चैनल को फॉलो करें। 

Leave a Comment