Vivo X Fold 3 series की डिटेल्स हुई लीक, मार्च में लॉन्च होंगे ये दमदार फोन

Vivo X Fold 3 series : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपने X fold 3 series के फोन लॉन्च कर सकती है। हाल ही मे मिली खबर के अनुसार इस सीरीज में 2 फोन और एक टैबलेट होने वाले है, जो संभवतः मार्च के महीने में पेश किए जाएंगे। Vivo X Fold 3 series में 2 फोन आएंगे- vivo x fold 3 और vivo x fold 3 pro. इन दोनों फोन के साथ कंपनी अपना vivo pad 3 भी बाजार में उतार सकती है। जैसा कि हम सब जानते है वीवो के फोन अच्छी फोटोग्राफी के साथ बेहतर परफ़ोर्मेंस के लिए जाने जाते है, ऐसे में फैंस इन डिवाइस के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हो रहे है।

परफ़ोर्मेंस

Vivo X Fold 3 series Processor : रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन काफी पावरफुल प्रोसेसर के साथ आने वाले है। vivo x fold 3 में snapdragon 8 Gen 2 व vivo x fold 3 pro में snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिए जा सकते है। यह दोनों प्रोसेसर हेवी गेमिंग और अच्छी सर्विस के लिए विख्यात है। इसके अलावा वीवो पैड 3 में Dimensity 9300 चिपसेट इस्तेमाल होने की खबर सामने आ रही है।

रियलमी ने लॉन्च किए दो नए फोन, UI 5.0 के साथ मिलेंगे ये नए फीचर्स

रियलमी ने लॉन्च किए दो नए फोन, UI 5.0 के साथ मिलेंगे ये नए फीचर्स

कैमरा 

Vivo X Fold 3 series Camera : इन दोनों मोबाईल फोन में अच्छे प्रोसेसर के साथ – साथ अच्छे कैमरा मिलने की संभावना है। smartpix के अनुसार इन दोनों फोल्डएबल फोन के रियर साइड में 64MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटप दिया जा सकता है, वहीं सेल्फ़ी के लिए 32 मेगा पिक्सल का एक बेहतर कैमरा मिलने की उम्मीद है।

बैटरी और चार्जिंग  

Vivo X Fold 3 series battery and charging : इस सीरीज के स्मार्टफोन मे मिलने वाली बैटरी और चार्जिंग को लेकर भी काफी सस्पेंस बना हुआ है। खबर के अनुसार इसके टॉप मॉडल में 5000 mAh की बैटरी दी जाएंगी, जिसके साथ 150 W का चार्जर भी दिया जाएगा। इस सुपरफास्ट चार्जर की मदद से यह डिवाइस महज 25 से 30 मिनट मे फुल चार्ज हो जाएगा। साथ ही इसमे 10W की रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलने वाला है।

Vivo X Fold 3 pro
Vivo X Fold 3 pro

कीमत

Vivo X Fold 3 series Price : सूचना के मुताबिक  यह दोनों फोन VIVO X100 Ultra से सस्ते होने वाले है, व उसके लॉन्च से पहले बाजार में पेश कर दिया जाएंगे। ऐसे में लोग अनुमान लगा रहे हैं कि Vivo X fold 3 Pro Price 24GB रैम व 1TB की स्टोरेज के साथ लगभग 1,19,990 रुपए तक हो सकती है। व इसके बेस मॉडल लगभग 90,000 रुपए के आस-पास होने का अनुमान है।

Vivo X Fold 3 Pro Specifications

Feature Specification
Rear Camera 64 MP + 50 MP + 50 MP Triple
Rear Camera with OIS
Video Recording 4K @ 30 fps
Front Camera 32 MP + 32 MP Dual Front Camera
Image Sensor Sony IMX866
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset
3.3 GHz, Octa Core Processor
RAM 24 GB
Internal Memory 1 TB
Memory Card Not Supported
Connectivity 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
USB-C v2.0
Battery 5000 mAh Battery
Charging 150W Fast Charging
50W Wireless Charging
10W Reverse Charging

 

हमारे Whatsapp | Telegram ग्रुप से जुड़ें। 

Leave a Comment