प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोबाइल कांग्रेस 2022 में 5g नेटवर्क roll out किया था, जिसके करीब 1 साल हो गए हैं।
इस घोषणा के तुरंत बाद एयरटेल और जियो ने देश में 5g network को शुरू कर दिया था।
27 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि-
हमने दुनिया का सबसे तेज 5g नेटवर्क को डेवलप करके सफलतापूर्वक इंस्टॉल किया, जिससे दुनिया हैरान हो गई है।
इसके बाद हम यहीं नहीं रुके हमने 5g को स्थाई बनाने के साथ बड़े पैमाने पर 6g की रिसर्च शुरु कर दी है।
अब तक भारत के 97% शहरों 5g नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है, जिससे 4 लाख स्टेशन बने और लोगो को रोजगार मिला है
देश के सभी स्थानों में 5g network की गैर मौजूदगी के कारण मोबाइल 4g-5g के बीच स्विच होते रहता है
जिससे मोबाइल हीटिंग, कम बैटरी लाइफ, नेटवर्क एरर और कॉल drop जैसी समस्याएं बढ़ गई है।
22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे श्री राम मंदिर अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा !!
राम मंदिर