दुनिया भर में अपनी पावरफुल गेमिंग के लिए प्रसिद्ध ASUS ने भारत में स्मार्टफोन सेल शुरू कर दी है।

हर साल की तरह इस बार भी ASUS ने दो फोन लॉन्च करें हैं ROG Phone 8 व ROG Phone 8 Pro

बात करें ROG Phone 8 की तो यह 16GB रैम वह 512GB स्टोरेज को साथ लेकर आता है।

वही ASUS ROG Phone 8 Pro में 24GB की रैम 1TB की स्टोरेज लगाई गई है।

फोन के टॉप मॉडल में एरो एक्टिव कलर स्नैप फैन लगाया है जो फोन को ठंडा रखता है।

इस पावरफुल डिवाइस में 5500  mAh की बैटरी 30W के एडाप्टर व 15W WC के साथ मिलती है।

हाल में लॉन्च हुए इन दोनों स्मार्टफोन में स्नैपड्रेगन का 8 Gen3 प्रोसेसर 3.3 Ghz के साथ लगाया गया है।

इस लेटेस्ट प्रोसेसर की मदद से आप फोन में हैवी टास्क गेमिंग, लाइव स्ट्रीमिंग आसानी से कर पाएंगे।

इन दोनों फोन में 6.78 इंच की FHD+ डिस्पले मिल जाती है जो 165 Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए इसके बैक साइड में 50MP+13MP+32MP तथा फ्रंट में 13MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

कंपनी ने ROG Phone 8 की कीमत 94,999 तथा ROG Phone 8 Pro की कीमत 1,19,999 रुपए रखी है।