साल के सबसे पावरफुल गेमिंग फोन की सेल भारत में शुरू, यहाँ से खरीदने पर मिलेगा ₹3000 तक का डिस्काउंट

Asus ROG Phone 8 Series India sale live now

अगर आप मोबाइल में गेमिंग करना पसंद करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दुनिया भर में अपनी पावरफुल गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए विख्यात Asus ने अपने दोनों Phones Asus ROG Phone 8 व Asus ROG Phone 8 Pro की सेल शुरू कर दी है जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट व नजदीकी रिटेलर स्टोर से खरीद पाएंगे।

कीमत

Asus ROG Phone 8 series India Price : दमदार गेमिंग फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस व एसेसरीज के साथ आने वाले यह डिवाइस सिंगल वेरिएंट में पेश किए गए हैं। Asus ROG Phone 8 अपने साथ 16GB रैम व 512GB की बड़ी स्टोरेज लेकर आता है जिसकी कीमत 94,999 रुपए रखी गई है, वहीं इसका प्रो वेरिएंट Asus ROG Phone 8 Pro में 24GB रैम व 1TB की स्टोरेज लगाई गई है,जिसे आप 1,19,999 रुपए में खरीद पाएंगे।

भारतीय बाजार मे एंट्री करने के लिए तैयार है iQOO Neo 9 Pro, 22 फरवरी को होगा लॉन्च

भारतीय बाजार मे एंट्री करने के लिए तैयार है iQOO Neo 9 Pro, 22 फरवरी को होगा लॉन्च

बैंक ऑफर्स

Asus ROG Phone 8 series India Bank Offers : एसुस ने इन दोनों फोन को पहले CES 2023 में पेश किया था तब से ही यह डिवाइस गेमर्स के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं। कंपनी ने अब इनकी सेल भी स्टार्ट कर दी है जिसमें हेवी डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं इन दोनों डिवाइस को खरीदने पर आपके सभी मेजर डेबिट और क्रेडिट कार्ड में 18 महीने तक की No Cost EMI बन सकती है साथ ही IDFC Bank Credit Card EMI से आपको 10% Instant Disscount up to ₹3000 दिया जाएगा।

Asus ROG Phone 8 Series India Looks & Design
Looks & Design

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Asus ROG Phone 8 series India features & specifications : गेमिंग क्षेत्र की जानी-मानी और ताइवान स्थित यह कंपनी हर साल भारत में एसुस ROG सीरीज के फोन लॉन्च करती है, जिन में कुछ ना कुछ नए फीचर्स व स्पेसिफिकेशन शामिल किए जाते हैं। इस बार ROG Phone 8 series के टॉप मॉडल में Aero Active Colour X snap-on नाम का कूलिंग फैन लगाया गया है जो इस फोन को लंबे समय की गेमिंग के दौरान ठंडा रखने का काम करता है। साथ ही इस पावरफुल डिवाइस को पावर देने के लिए 5500 mAh की बैटरी 30W के एडाप्टर व 15W की वायरलेस चार्जिंग सुविधा के साथ मिलती है।

प्रोसेसर

Asus ROG Phone 8 series India Processor : आज के समय में लोग GTA 5 व Genshin Impact जैसे बड़े गेम मोबाइल में खेलना पसंद करने लगे हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोंस में Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 Octa-core CPU Processor 3.3 Ghz के साथ लगाया है इसकी मदद से आप कंप्यूटर जैसे हैवी टास्क गेमिंग, वीडियो एडिटिंग या लंबे समय की लाइव स्ट्रीमिंग आराम से कर पाएंगे।

अगले महीने आ रहा है वनप्लस का एक और धांसू फोन OnePlus 12R Genshin Impact Edition

अगले महीने आ रहा है वनप्लस का एक और धांसू फोन OnePlus 12R Genshin Impact Edition

डिस्प्ले

Asus ROG Phone 8 series India Display : किसी भी डिवाइस में अच्छी गेमिंग के लिए जितना उसका प्रोसेसर जिम्मेदार होता है लगभग उतना ही डिस्प्ले का भी योगदान होता है। कंपनी ने अपने दोनों Newly Launch smartphones in India में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले लगाया है 2400 * 1080 की अधिकतम रेजोल्यूशन वाली यह LTPO Display 165 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट व 720Hz की टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से इस फोन में Corning Gorilla Glass Victus 2 भी शामिल की गई है।

Asus ROG Phone 8 Series India Display
Display

कैमरा

Asus ROG Phone 8 series India Camera : गेमिंग क्षेत्र में काफी नाम कमाने के बाद अब कंपनी फोटोग्राफी में भी अच्छा काम कर रही है जिसके लिए इन दोनों फोन के रियर साइड में 50MP + 32MP + 13MP का ट्रिपल कैमरा सेटप व फ्रंट में 13MP का डीसेंट सेल्फी सेंसर दिया गया है।

फोन के संबंध में अधिक जानकारी या इसे खरीदने के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाईट विज़िट करें। 

हमारे Whatsapp | Telegram ग्रुप से जुड़ें। 

Leave a Comment