अगले महीने आ रहा है वनप्लस का एक और धांसू फोन OnePlus 12R Genshin Impact Edition

OnePlus 12R Genshin Impact Edition

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने 23 जनवरी को अपनी OnePlus 12 Series लॉन्च किया, जिसमे कुल 3 प्रोडक्ट शामिल थे। OnePlus 12, OnePlus 12R और OnePlus Buds 3। अब कंपनी OnePlus 12R का स्पेशल इडिशन लाने की तैयारी मे है, जिसका टीज़र जारी कर दिए गया है।

आपको बात दें कि OnePlus 12R वन प्लस कंपनी के Ace 3 smartphone का ही रिब्रांडेड वर्जन है, जो हाल ही मे काफी पोपुलर हुआ। वन प्लस ने अपने OnePlus 12R Genshin Impact Edition का टीजर में जानकारी दी है, जिसमे इस स्मार्टफोन का ग्लोबल व India Launch 28 February को होना है।

धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ वनप्लस का यह फोन इसमे मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, बड़ी बैटरी व तगड़ा कैमरा.. Read more

OnePlus 12R
OnePlus 12R

OnePlus 12R Genshin Impact Edition Features & Specifications –

OnePlus 12R में सारे प्रीमियम फीचर्स व स्पेसिफिकेशन शामिल किए गए है। यह फोन 6.78 इंच के बड़े डिस्प्ले और 120 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। पावरफुल गेमिंग के लिए इसमे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर फास्टर आई तकनीक के साथ इंस्टॉल किया गया है। इसमे 16GB की lpddr5x रैम टाइप व 256GB की UFS 4.0 स्टोरेज व 5500 mAh  की बड़ी बैटरी मिलती है जो 100W के सुपरवूक चार्जर की मदद से मात्र 26 मिनट मे चार्ज हो जाती है।

यह शानदार फोन हमे दो कलर ऑप्शन आइस ब्लू और आयरन ग्रे तथा 2 स्टॉरिज वेरिएंट्स मे मिलता है। 8GB + 128GB जिसकी कीमत 39,999 रुपए तथा टॉप वैरियंट 16GB + 256GB की कीमत 45,999 रुपए रखी गई है। इसकी सेल 6 फरवरी से शुरू होगी। जिसमे प्रत्येक फोन की खरीदी पर वन प्लस के बड्स z2 फ्री मे दिए जाएंगे।

OnePlus 12R Battery
Battery

Genshine Impact यह एक हेवी गेम है, जो आज की यूथ द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। सामान्यतः इसे चलाने के लिए कंप्युटर की आवश्यकता पड़ती है, पर मार्केट में अब कुछ फोन आ चुके है, जो इसे चला सकते है। उन स्मार्टफोन में OnePlus 12 Series भी शमिल है। इसके बाद भी कंपनी OnePlus 12R Genshin Impact Edition को वैश्विक बाजार मे पेश करने वाली है ताकि गेमिंग अनुभव में किसी भी प्रकार की कमी न रह सके।

हमारे Whatsapp | Telegram चैनल को फॉलो करें। 

Leave a Comment