भारतीय बाजार मे एंट्री करने के लिए तैयार है iQOO Neo 9 Pro, 22 फरवरी को होगा लॉन्च

Upcoming iQOO Neo 9 Pro : विदेशी स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने भारत मे अपने नए फोन Neo 9 Pro की लॉन्च डेट अनाउन्स कर दिया है। यह फोन 22 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा, जिसे कस्टमर Amazon या iQOO की वेबसाईट से अनलाइन ऑर्डर कर पाएंगे।

अगले महीने आ रहा है वनप्लस का एक और धांसू फोन OnePlus 12R Genshin Impact Edition

अगले महीने आ रहा है वनप्लस का एक और धांसू फोन OnePlus 12R Genshin Impact Edition

इस फोन के भारतीय वेरिएंट में 2 रैम ऑप्शन (8GB OR 12 GB) मिलेंगे जो 256GB की स्टोरेज के साथ आएंगे। iQOO की तरफ से आने वाला यह फोन परफ़ॉर्मेंस, डिजाइन व कैमरा की तुलना में पहले से बेहतर होने वाला है।

Upcoming iQOO Neo 9 Pro Processor
Upcoming iQOO Neo 9 Pro Processor

Upcoming iQOO Neo 9 Pro : फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो इसमे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर Q1 चिप के साथ लगाया गया है। जिसकी मदद से आप इस समर्टफोन मे 144 fps तक की गेमिंग कर पाएंगे।

इसके अलावा फोन की मुख्य हाइलाइट Motion Estimation- Motion Compensation टेक्नॉलजी होने वाली है जो नेटफलिक्स व यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर विडिओ देखना सुखद और आसान बनाती है। अच्छी फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में 50MP का Sony IMX920 कैमरा दिया गया है।

इंडियन गेमर्स के लिए खुशखबरी BGMI A4 Royale Pass रिवार्ड्स के साथ हुआ लाइव

इंडियन गेमर्स के लिए खुशखबरी BGMI A4 Royale Pass रिवार्ड्स के साथ हुआ लाइव

Upcoming iQOO Neo 9 Pro : कंपनी ने यह रिवील कर दिया है कि Neo 9 Pro भारत मे 2 रंगों के साथ उपलब्ध होगा- Fiery Red व Conqueror Black colours। कॉन्करर ब्लैक कलर में आपको सिंगल कलर ब्लैक पैनल मिल जाता है जबकि, फ़ियरी रेड रंग में पीछे ड्यूल टोन मिल जाती है, जिससे फोन काफी सुंदर और आकर्षक लगता है।

हमारे Whatsapp | Telegram चैनल को फॉलो करें। 

Leave a Comment