108 रुपए प्राइस बैंड वाला यह IPO लिस्टिंग के पहले दिन दे रहा 70% फीसदी मुनाफा के संकेत

Megatherm Induction Ltd IPO Overview

बड़े पैमाने पर ट्रांसफॉर्मर जैसे मशीनरी बनाने वाली कंपनी मेगाथर्म इंडक्शन शेयर बाजार मे अपना IPO लाने के लिए तैयार है। 29 जनवरी से खुलने वाली इस IPO में आप 31 जनवरी तक निवेश कर पाएंगे, जिसके लिए 100-108 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी के अनुसार इस आईपीओ में 49.92 लाख नए शेयरों की बिक्री की जानी है, जिसके माध्यम से मेगाथर्म इन्डक्शन लिमिटेड 53.91 करोड़ रुपए जुटाएगी।

Megatherm Induction Ltd IPO Timeline

IPO खुलने की तारीख 29 जनवरी 2024
IPO बंद होने की तारीख 31 जनवरी 2024
अलॉटमेंट दिनांक 1 फरवरी 2024
रिफंड डेट 2 फरवरी 2024
IPO लिस्टिंग डेट 5 फरवरी 2024

 

कमाई के लिए हो जाएं तैयार, फिल्म बनाने वाली यह कंपनी ला रही IPO! प्राइस बैंड ₹180

कमाई के लिए हो जाएं तैयार, फिल्म बनाने वाली यह कंपनी ला रही IPO! प्राइस बैंड ₹180

Megatherm Induction Ltd IPO GMP Today

कंपनी का आईपीओ मार्केट में आने से पहले ही काफी तेजी दिखा रहा है, जिस कारण इसकी चर्चा बढ़ गई है। 108 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड वाला यह आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम में 75 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, जो निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप भी आईपीओ में निवेश करके पैसा बनाना चाहते है, तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। बड़े इन्वेस्टर्स के अनुसार इसकी लिस्टिंग 183 रुपए पर हो सकती है, जो लगभग 70 फीसदी मुनाफा दर्शाता है।

Megatherm Induction Ltd IPO GMP
Megatherm Induction Ltd IPO GMP

Megatherm Induction Ltd IPO Lot size

मेगाथर्म इन्डक्शन के आईपीओ में निवेश करने के सभी केटेगरी में लॉट साइज़ निर्धारित कर दिया गया है। रिटेल इन्वेस्टर्स 1200 शेयर का एक लॉट खरीद पाएंगे, जिसके लिए न्यूनतम 1,29,600 रुपए का निवेश होगा, वहीं HNI केटेगरी के इन्वेस्टर्स 1200 शेयर के न्यूनतम 2 लॉट में पैसा लगा पाएंगे।

Megatherm Induction Ltd IPO Details

फैस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर
प्राइस बैंड ₹100 से ₹108 प्रति शेयर
लॉट साइज़ 1200 शेयर
कुल इश्यू साइज़ 49,92,000 शेयर
फ्रेश इश्यू 49,92,000 शेयर
इश्यू टाइप बुक बिल्ट इश्यू
पूर्व-इश्यू शेयरधारक 1,38,48,729
पोस्ट-इश्यू शेयरधारक 1,88,40,729
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म NSE SME
GMP  रुपए (27 जनवरी सुबह 08;30 बजे तक)

 

Megatherm Induction Ltd IPO Reservation

कंपनी के प्रमोटर शेषाद्री भूषण चंदा, सताद्री चंदा और मेगाथर्म इलेक्ट्रानिक्स इसके 98.92% शेयर में हिस्सेदारी रखते हैं। सब्स्क्रिप्शन के लिए मार्केट में लाए गए इस आईपीओ का 50% क्वालफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व किया हुआ है। वही रिटेल निवेशक 35% तथा 15% आईपीओ का सब्स्क्रिप्शन नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स कर पाएंगे।

IPO से पैसा कमाने के लिए हो जाएं तैयार, लिस्टिंग के पहले दिन मिलेगा 71% फीसदी तक का लाभ

IPO से पैसा कमाने के लिए हो जाएं तैयार, लिस्टिंग के पहले दिन मिलेगा 71% फीसदी तक का लाभ

Megatherm Induction Ltd Company Details

साल 2010 में अस्तित्व मे आई मेगाथर्म इन्डक्शन प्रमुख रूप से हीटींग और मेलटिंग प्रोडक्ट बनाने का काम करती है, जिसमे ट्रांसफार्मर, फ्यूम इक्स्टेन्शन, रेलरोड, पाइप एण्ड ट्यूब व कास्टिंग मशीने शामिल है। मेगाथर्म इन्डक्शन, मेगाथर्म इलेक्ट्रानिक्स की ही एक सब्सिडीएरी कंपनी है। जो आईपीओ के माध्यम से मिलने वाली राशि का उपयोग अतिरिक्त प्लांट व मशीनरी के लिए करने वाली है।

Megatherm Induction Ltd Net Worth
Megatherm Induction Ltd Net Worth

Megatherm Induction Ltd Financial status

पीरियड 30 Sep 2023 31 Mar 2023 31 Mar 2022 31 Mar 2021
एसेट 21,040.28 19,197.87 17,262.76 14,645.06
रेवेन्यू 14,732.31 26,643.84 18,846.92 10,927.03
कुल लाभ 759.34 1,400.41 110.10 309.12
नेट वर्थ 5,821.98 5,062.64 3,662.23 3,512.13
कुल कर्ज 4,480.46 4,282.04 4,038.80 4,327.04

– दिया गया आंकड़ा लाख रुपए में है

Megatherm Induction Ltd IPO Review

हीटींग और मेलटिंग प्रोडक्ट बनाने वाली यह कंपनी ने काफी तेजी से ग्रोथ किया है, इसकी नेटवर्थ पिछले कुछ समय में कई गुना तक बढ़ी है, जिस वजह से यह शेयर सभी निवेशकों के दिमाग पर चढ़ा हुआ है। कंपनी को होने वाले प्रॉफ़िट और इसकी GMP देखकर विशेषज्ञ इस IPO से लगड़ा पैसा कमाने की तैयारी मे जुट गए है, अगर आप भी एक निवेशक है, तो दी गई जानकारी और अपनी सूझ-बुझ के साथ निवेश कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कंपनी की साइट पर विज़िट करें।

हमारे Whatsapp | Telegram चैनल को फॉलो करें। 

Leave a Comment