3 Upcoming Hyundai Cars 2024
भारत में लगातार बढ़ती कारों की मांग को देखते हुए हुंडई ने इस वर्ष 3 कार लॉन्च करने का फैसला किया है। देश मे हुंडई को बेहतर सर्विस और अच्छी परफ़ोर्मेंस देने वाली कंपनी के रूप मे जाना जाता है, अगर आप भी इस साल कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो रुकिये, यह खबर आपके काम की हो सकती है। अब हुंडई 3 नई कार लॉन्च करने की तैयारी मे है, जिनमे पुरानी कारों के फेसलिफ्ट के साथ इलेक्ट्रिक वर्जन भी शामिल है।
बेहतर माइलेज और नई माइल्ड तकनीक के साथ लॉन्च हुई मारुति सुजुकी ब्रेजा
बेहतर माइलेज और नई माइल्ड तकनीक के साथ लॉन्च हुई मारुति सुजुकी ब्रेजा
Hyundai Creta Facelift 2024
हुंडई क्रेटा भारत मे सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV मे से एक है। कंपनी साल 2024 के अंत तक इसका इलेक्ट्रिक वर्जन पेश कर सकती है, जिसमे 45kWh की बैटरी के साथ 400 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज उपलब्ध होने की उम्मीदे जताई जा रही है। साथ ही पोपुलर क्रेटा के इंटीरियर व इक्स्टीरीयर में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है।
Hyundai Creta N-line 2024
कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में creta N लाइन को उतार सकती है, जिसमे 1.5 लीटर का GDI Turbo Petro Engine मिल सकता है। इसकी मदद से गाड़ी 160 bhp की मैक्समम पावर जेनरेट करेगी। शानदार डिजाइन के साथ आने वाली हुंडई क्रेटा N लाइन में 7 स्पीड DCT व 6 स्पीड मैनुअल गेयरबॉक्स दिया जाएगा।
EV मार्केट पर कब्जा करने लॉन्च हुई Tata Punch EV
Hyundai Alcazar Facelift 2024
हुंडई की सबसे फेमस और प्रीमियम सेगमेंट की अलकजार लॉन्च होने को तैयार है। नई अलकजार फेसलिफ्ट में ग्राहकों को अपडेटेड ग्रिल, नया LED डिजाइन मिल सकता है, इसके अलावा गाड़ी में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल व 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से इसमे 6 एयर बैग्स और ADAS लेवल 2 भी दिया जा सकता है।
हमारे Whatsapp | Telegram चैनल को फॉलो करें।