IPO से पैसा कमाने के लिए हो जाएं तैयार, लिस्टिंग के पहले दिन मिलेगा 71% फीसदी तक का लाभ

Fonebox Retail IPO Launch

साल 2024 का पहला महीना प्राइमरी आईपीओ के लिए शानदार रहा है सभी कंपनियों ने मार्केट से खूब पैसा उठाया। इस लिस्ट में गुजराती कंपनी Fonebox Retail Limited भी अपना आईपीओ लेकर आ रही है। एप्पल, वीवो. सैमसंग जैसे बड़े ब्रांड के उत्पाद बेचने वाली फोन बॉक्स गुजरात के अंदर अपने कई आउटलेट चलाती है जिससे कंपनी को बीते वर्ष काफी मुनाफा हुआ। हाल ही मे आई खबर के अनुसार फोन बॉक्स रिटेल का आईपीओ 25 जनवरी को लांच कर दिया जाएगा, अगर आप एक आईपीओ निवेशक है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है।

महत्वपूर्ण दिनांक

Fonebox Retail IPO Dates : chittorgarh.com के अनुसार 25 जनवरी को यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन कर दिया जाएगा, वही एंकर इन्वेस्टर्स को 24 जनवरी से ही निवेश करने का मौका मिलेगा। कुल 5 दिन तक ओपन रहने वाले रहने के बाद 30 जनवरी को आईपीओ बंद होगा फिर 1 फरवरी को सभी असफल निवेशकों को उनकी धनराशि वापस करने के बाद शुक्रवार के दिन 2 फरवरी 2024 को Fonebox Retail IPO List कर दिया जाएगा।

रिटेल निवेशकों ने की पैसों की बौछार, 3 दिनों मे 987 गुना भरा यह IPO

कितना पैसा जुटाएगी कंपनी

Fonebox Retail IPO Plan : 66 से 70 रुपए प्राइस बैंड प्रति शेयर वाले फोन बॉक्स आईपीओ के कुल 29.10 लाख शेयर मार्केट में इशू किए जाएंगे, जिसके माध्यम से 20.37 करोड रुपए जुटाने की योजना कंपनी ने बनाई है। इसमें ऑफर फॉर सेल के तहत कोई बिक्री नहीं की जाएगी। वही बात करें Fonebox Retail IPO Lot size  की तो वह 2000 शेयर प्रति लॉट रखा गया है मतलब कोई भी निवेशक न्यूनतम 140000 रुपए की धनराशि से निवेश कर पाएगा।

IPO Profit
IPO Plan

ग्रे मार्केट मे क्या चल रहा

Fonebox Retail IPO GMP : लांच होने से पहले फोन बॉक्स रिटेल का यह आईपीओ ग्रे मार्केट में तूफान मचा रहा है ipowatch.in की खबर के अनुसार यह आईपीओ ग्रे मार्केट में ₹50 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है जिससे इन्वेस्टर्स Fonebox IPO Listing price 120 रुपए तक होने का अनुमान लगा रहे हैं यदि ऐसा होता है तो लिस्टिंग के पहले दिन लगभग 71% का मुनाफा होगा। इसी कारण यह आईपीओ निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

रिजर्वेशन

Fonebox Retail IPO Reservation : कंपनी कुल 29.11 लाख इक्विटी शेयर्स को लेकर बाजार में उतरेगी जहां QIB, NII और रिटेल निवेश को के लिए कुछ भाग रिजर्व कर दिए गए हैं। कंपनी ने योग्य संस्थागत खरीददारों (QIB) के लिए 50% शेयर रिजर्व किए हैं वहीं गैर संस्थागत निवेशकों (NII) को भी 15% शेयर खरीदने का मौका मिलेगा। इसके बाद 35% शेयर्स पर रिटेल निवेशक बोली लगा पाएंगे जिनका सब्सक्रिप्शन सबसे ज्यादा होने वाला है।

Bansal Wire Industries IPO : पैसों की झड़ी लगा देगा बंसल ग्रुप का यह IPO

निवेश

Fonebox Retail IPO Investment : शेयर मार्केट में इनिशियल पब्लिक ऑफर के तहत इतनी बड़ी रकम उठाने के बाद कंपनी इन पैसों का सबसे बड़ा निवेश अपने आउटलेट्स को बढ़ाने व कर्ज चुकाने के लिए कर सकती है। इसके बाद बची शेष धनराशि व्यापार जगत के उद्देश्य को पूरा करने के लिए उपयोग में लाई जाएगी।

IPO Profti
IPO Profit

कंपनी के बारे में

Fonebox Retail Limited Details : यह कंपनी स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मल्टी ब्रांड रिटेलर है जो गुजरात के 20 शहरों में एक्टिव है। इसकी कुल तीन शाखाएं हैं- फोन बॉक्स, फोन बुक और माय मोबाइल, जिसके 153 स्टोर “फोको मॉडल” पर चल रहे हैं फोन बॉक्स को मनीष भाई पटेल, जिगर देसाई, जिग्नेश पटेल व अमित पटेल प्रमोट करते हैं हाल ही में ग्राहकों को EMI सुविधा मुहैया करने के लिए फोन बॉक्स ने बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक व आईडीएफसी बैंक के साथ समझौता भी किया है।

खरीदे या नहीं

Fonebox Retail IPO Buy or Not : कंपनी ने बीते साल में बहुत तेजी से ग्रोथ की है जहां वित्त वर्ष 2021 में 0.1 करोड़ की आय थी वह 2022 में बढ़कर 90.92 करोड़ वह वित्त वर्ष 2023 के लिए 196.26 करोड़ हो चुकी है। कंपनी ने इस साल 1.60 करोड़ का लाभ भी दर्ज किया। पर यह संगठन पूरी तरह से दूसरे ब्रांड के उत्पादों की बिक्री पर निर्भर है जिस कारण से कंपनी के ipo में नुकसान की संभावना हो सकती है अतः सोच समझकर ही निवेश करें।

हमारे Whatsapp | Telegram चैनल को फॉलो करें। 

Leave a Comment