Ather Rizta EV
भारत जैसे बड़े और विकासशील देश में आज भी कार खरीदना कई लोगों के लिए सपने से कम नहीं है पर आज के समय में एक फैमिली कार हर किसी की जरूरत होती है। इसी को पूरा करने के लिए एथर एनर्जी कुछ बड़ा धमाका करने जा रही है जिसके बाद लोग फैमिली कार की जगह फैमिली स्कूटर खरीदना शुरू कर देंगे।
भारत मे आ रहा है BMW का इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश
Ather Rizta EV Launch
कंपनी के CEO Tarun Mehta ने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए एथर के अपकमिंग ग्रैंड प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि कंपनी इस family ev scooter के प्रोडक्शन यूनिट को बना चुकी है, जिसकी डिलीवरी 6 महीने में शुरू कर दी जाएगी। हाल ही में बेंगलुरू में कई बार इसे टेस्ट ड्राइव करते हुए देखा गया है।
Well, we had our fun with ‘Diesel’.
But we are definitely not naming our first family scooter Diesel (sorry, Fast and Furious fans)
Unlike our usual names which have been more of an engineering nomenclature, we are taking a different route this time.
Introducing ‘Ather Rizta’… pic.twitter.com/OHyRMwLoht
— Tarun Mehta (@tarunsmehta) January 19, 2024
Ather Rizta EV Battery and Range
टाइम्स नाव हिंदी की एक खबर के अनुसार दमदार लुक वाला यह family ev scooter काफी चौड़ी सीटों के साथ लॉन्च हो सकता है। जिसमें 2.9 kWh की बैटरी मिलेगी जो 5 KW तक का पीक पावर जेनरेट करने में सक्षम होगी। बिल्कुल नए प्लेटफार्म पर बन रहे इस family ev scooter की अधिकतम रेंज 150 किलोमीटर बताई जा रही है।
Ather Rizta EV Price
इस स्कूटर की कीमत को लेकर मार्केट में सबसे ज्यादा सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि जहां एक साधारण EV स्कूटर की कीमत 2 लाख के आसपास जाती है वही कंपनी द्वारा मात्र 1.5 लाख रुपए में इस फैमिली स्कूटर को लॉन्च करने की खबर सामने आ रही है यदि वास्तव में ₹2 लाख के अंदर एथर एक family ev scooter लॉन्च करती है तो यह साधारण परिवार के लिए बेहतरीन डील होगी।
Ather Rizta EV Rivals
भारतीय मार्केट में आने के बाद इसकी सीधी टक्कर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओला S1 प्रो व टीवीएस आइक्यूब से होने वाली है हालांकि अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे इसके बारे में कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सके। अधिक जानकारी के लिए Ather Energy की आधिकारिक वेबसाईट विज़िट करें।
हमारे Whatsapp | Telegram चैनल को फॉलो करें।