Ola और Ather की छुट्टी करने बाजार में आया Bajaj chetak electric scooter

Bajaj chetak electric scooter launch

भारत में लगातार बढ़ते कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए Electric Vehicles को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसमें सरकार इन निर्माता कंपनियों को अच्छी सब्सिडी दे रही है बड़ा मार्केट होने के कारण सभी कंपनियां अपने-अपने EV cars and scooter को लांच कर रही है जिसमें सबसे ऊपर नाम आता है Ola S1 Pro व Ather 450x। इन दोनों कंपनियों के top selling Ev scooters की छुट्टी करने के लिए बजाज ने भी अपने फेमस चेतक स्कूटर को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में अपग्रेड करके बाजार में उतार दिया है इसका नाम Bajaj chetak electric scooter रखा गया है कंपनी ने इस स्कूटर के दो मॉडल लॉन्च किए हैं Bajaj Chetak Premium 2024 और Bajaj Chetak Urbane 2024।

Bajaj Chetak electric scooter features and specifications

बजाज कंपनी की ओर से लांच किया गया chetak premium 2024 में 127 किलोमीटर की बड़ी रेंज मिलती है जिससे अगर आपको शहर से बाहर भी जाना पड़े तो संकोच की नहीं करना पड़ेगा। 73 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 5 इंच का TFT display लगाया है जो आपके स्मार्टफोन फोन से कनेक्ट होकर म्यूजिक, कॉल्स और मैप्स को एक्सेस कर सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने साथ full app connectivity और एक और Eco & Sports mode लेकर आता है जिस वजह से लांच होते ही मार्केट में इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है।

स्कूटर के एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो इसमें Hill Hold Assist नाम का ऑप्शन मिलता है जिससे पहाड़ी इलाकों में गाड़ी ज्यादा स्टेबल होकर आपको एक अच्छी राइड उपलब्ध कराती है बजाज ने चेतक स्कूटर में कार की तरह रिवर्स मोड और ऑन बोर्ड चार्जिंग जैसे फीचर भी दिए हैं।

bajaj chetak scooter colors
Bajaj electric scooter iin Red color

Bajaj Chetak electric scooter battery and range

इसके टॉप वैरियंट में 3.2 kWh की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है जिसे फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे 50 मिनट का समय लगता है जबकि चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेस मॉडल 4 घंटे 30 मिनट पर चार्ज हो जाता है टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी अधिकतम स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है। 134 किलो वजनी इस स्कूटर की बैटरी में 3 साल व मोटर में 7 साल की वारंटी दी जा रही है।

Bajaj Chetak Electric Scooter Price and Detais

SCOOTER CHETAK PREMIUM (2024) CHETAK PREMIUM (2024) CHETAK URBAN (2024) CHETAK URBAN (2024)
VARIENT TECPAC STANDARD TECPAC STANDARD
RANGE 127 km 127 km 113 km 113 km
TOP SPEED 73kmph 73kmph 73kmph 63kmph
CHARGER On Board On Board Off Board Off Board
BODY TYPE Steel Body Steel Body Steel Body Steel Body
FULL CHARGE 4 hr 30 mins 4 hr 30 mins 4 hr 30 mins 4 hr 30 mins
RIDE MODES Eco & Sports Eco Eco & Sports Eco
HILL HOLD Available Available
REVERSE MODE Available Available Available
APP CONNECTIVITY Full Limited Full Limited
SEQUENTIAL BLINKERS Available
FOB KEY Available Available Available Available
EFFECTIVE EX-SHOWROOM PRICE* 1,44,463 1,35,463 1,23,001 1,15,001
bajaj chetak scooter old and new
Bajaj chetak scooter Old to new

Bajaj Chetak electric scooter Review

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस स्कूटर की बात करें तो इसमें हमें अच्छी खासी रेंज मिल जाती है पर सिंगल बैटरी पर बेस्ड होने के कारण इस व्हीकल में परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है इसमें 5 इंच का बड़ा TFT Display तो दिया गया है पर EV होने के बावजूद उसमें टच स्क्रीन का सपोर्ट नहीं मिलता है और ऑन बोर्ड चार्जिंग सुविधा इसके टॉप मॉडल में दी गई है इन सबसे हटके बात करें चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड मात्र 73 किलोमीटर प्रति घंटा जो कहीं ना कहीं राइडर्स को परेशान कर सकती है।

FAQ’s related to Bajaj chetak electric scooter

1) Bajaj Chetak electric scooter EMI plans के बारे में बताइए।
बजाज कंपनी के इस स्कूटर को आप मात्र 7,497₹ का डाउन पेमेंट करके 5,144₹ प्रति महीने के हिसाब से 3 साल की किस्तों में घर ले जा सकते हैं इसमें कुल 10% ब्याज लगेगा।

2) चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में वारंटी कितने समय की है?
कंपनी द्वारा बजाज प्रीमियम स्कूटर की बैटरी में 3 साल तथा मोटर में 7 साल की समस्या के लिए वारंटी दी गई है।

3) क्या मुझे बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहिए?
यह पूरी तरह से आपकी इच्छा एवं उपयोग पर निर्भर करता है यदि आप tier-1 और tier-2 शहरों में निवास करते हैं तो यह स्कूटर आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Important Links

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की आधिकारिक वेबसाईट Bjaj Chetak
हमारी वेबसाईट News Crowd
हमसे जुडने हेतु Telegram | Whatsapp
Ather 450 series के बारे में जाने Ather 450

Leave a Comment