देश में Ola और Ather जैसे बड़े EV ब्रांड को टक्कर देने के लिए बजाज कंपनी ने स्कूटर लांच कर दिया है।
इस स्कूटर को मशहूर बजाज चेतक को इलेक्ट्रिक वर्जन में अपग्रेड करके बनाया गया है।
73 Kmph की रफ्तार से चलने वाले इस स्कूटर में 127 किलोमीटर की बड़ी रेंज दी गई है।
इसके टॉप वेरिएंट में 3.2 kWh की बैटरी लगाई गई है, जो लगभग 5 घंटे में फुल चार्ज होती है।
यह स्कूटर full app connectivity और Eco व Sports मोड साथ लेकर आता है।
जिसमे मोबाइल से कनेक्ट होकर यह आपके कॉल, म्यूजिक और मैप को भी एक्सेस कर सकता है।
चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में कार की तरह हिल होल्ड एसिस्ट और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स दिए गए है।
बजाज कंपनी की ओर से स्कूटर की बैटरी में 3 साल व मोटर में 7 साल तक की वारंटी दी गई है।
इस स्कूटर के 2 मॉडल 4 वेरिएंट में लॉन्च किए गए है, जिनकी कीमत 1,15,001 ₹ से शुरू होती है।
अधिक जानकारी या बुकिंग करने के लिए स्वाइप अप करें।
Learn more
ऐसी ही नई जानकारियों के लिए हमारे Whatsapp Channel से जुड़े।
Whatsapp Channel