E-Commerce कंपनी Flipkart ने BBD के बाद 9 दिसंबर से साल की आखिरी सेल स्टार्ट कर दी है।

16 दिसंबर तक चलने वाली सेल में कंप्यूटर एंड इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर भारी भरकम छूट मिलने वाली है।

Samsung का s21 fe 5G 2023 डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट में मात्र 31,999रु में मिलने वाला है।

वहीं Iphone पर भी बड़े-बड़े ऑफर दिए जा रहे हैं आईफोन 14 की कीमत 56,999 रुपए रखी गई है।

सस्ते 5G फोन की बात करें तो Vivo T2x 5G 11,999रु और पोको M6 प्रो 5G मात्र 11,499रु में मिलने वाले है।

वर्ष 2023 के सबसे सफल मिड बजट फोन moto edge 40 की कीमत भी घटकर 25,499रु कर दी गई है।

इसके अलावा iphone 14 plus 64,999रु, nothing 2 34,999रु और samsung s22 5G 37,999रु में बेचे जा रहे हैं

मात्र 5,699 रुपए में घर ले जाएं 6GB रैम वाला फोन !