पिछले कुछ समय से भारतीय ऑटो बाजार में एडवेंचर बाइक का काफी क्रेज हो गया है।
इसी डिमांड को देखते हुए होंडा भी 350 सीसी सेगमेंट में एक नई एडवेंचर बाइक लॉन्च करने जा रहा है।
होंडा की इस न्यू एडवेंचर बाइक को पहली बार पेटेंट में स्क्रैंबलर के साथ देखा गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा की तरफ से आने वाली यह बाइक cb350 के प्लेटफार्म पर विकसित की गई है।
पेटेंट तस्वीरों से पता चलता है कि लुक्स में काफी हद तक यह बाइक हिमालयन 450 की तरह होने वाली है
होंडा एडवेंचर बाइक में सामान रखने के लिए बोल्ट ऑन रैक व एंगुलर डिजाइन फ्यूल टैंक दिया गया है।
348 सीसी की यह बाइक काफी पावरफुल होने वाली है जो 5 स्पीड गियर बॉक्स से ऑपरेट होगी।
Whatsapp Group
इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉक्स व पीछे की ओर ट्विन शॉक अब्जॉर्बर भी प्रोवाइड करे जाएंगे।
Whatsapp Group
इसमें लगा दमदार इंजन 20.78 bhp की मैक्सिमम पावर तथा 30 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
Honda CB350
इन सब के अतिरिक्त पेटेंट में सिंगल स्विफ्ट बैक एग्जास्ट, हेडलाइट गार्ड व वायर स्पोक व्हील्स भी देखे गए हैं।
Honda CB350