Honda CB350 पर बेस्ड एडवेंचर बाइक की फोटो हुई लीक, जाने इसमे क्या है खास

Honda CB350 Adventure bike

पिछले कुछ समय से भारत में एडवेंचर बाइक का काफी क्रैज़ हो गया है, जिसमे हिमालयन 450 और येजडी के नाम से तो आप भली-भांति परिचित होंगे। पर अब होंडा भी इस सेगमेंट में अपनी बाइक लॉन्च करने का मन बना चुका है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार होंडा अपनी CB350 नियों रेट्रो के प्लेटफॉर्म पर एक नई एडवेंचर बाइक विकसित कर रहा है, जो अपने साथ सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन भर-भर के लाने वाली है।

धाकड़ फीचर्स के साथ लॉन्च होगी Jeep Compass EV

धाकड़ फीचर्स के साथ लॉन्च होगी Jeep Compass EV

Honda CB350 Adventure bike Looks & Design

पेटेंट की तस्वीरों से पता चलता है कि होंडा की यह न्यू बाइक काफी हद तक हिमालयन 450 से इंसपायर्ड होने वाली है। पर फीचर्स के मामले में यह गाड़ी हिमालयन 450 से काफी ऊपर हो सकती है। लॉन्च के बाद होंडा की यह अपकमिंग बाइक हिमालयन को ही टक्कर देने वाली है। इस पेटेंट में कुल दो बाइक को देखा गया था जिसमे नियों रेट्रो के साथ स्क्रैम्ब्लर भी शामिल है। होंडा की इस एंट्री लेवल एडवेंचर बाइक में काफी एंगयुलर डिजाइन का फ्यूल टैंक मिल जाता है, साथ ही समान रखने के लिए इसमे बोल्ट ऑन रैक दिए गए है।

Honda CB350 Adventure bike Powertrain

होंडा CB350  के प्लाटफॉर्म पर बन रही यह एडवेंचर बाइक परफ़ॉर्मेंस के मामले मे काफी पावरफुल होने वाली है। कंपनी ने इसमे 348cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है, जो 5 स्पीड गेयरबॉक्स के साथ काम करता है। दमदार इंजन की मदद से यह एडवेंचर बाइक 20.78 bhp का मैक्समम पावर व 30Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस गाड़ी के पेटेंट में सिंगल स्वेप्टबैक इग्ज़ॉस्ट, हेड्लाइट गार्ड व वायर स्पोक व्हील्स भी दिखाए गए हैं। आरामदायक लंबी राइड के लिए इसके फ्रन्ट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स व पीछे की ओर ट्विन शौक अब्सॉर्बर भी प्रोवाइड किए जाएंगे।

हमारे Whatsapp | Telegram ग्रुप से जुड़ें। 

 

Leave a Comment