Jeep Compass EV
भारत में बढ़ती ev कारों की मांग को देखकर ऑटोमोबाईल निर्माता कंपनी जीप ने भी अपनी मोस्ट सक्सेसफुल SUV को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में पेश करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार का आर्किटेक्चर का काम भी पूरा कर लिया गया है। 700 km की रेंज व 98kWh बैटरी के साथ यह कार 2026 तक भारत में लॉन्च कर दी जाएगी, जो Tata Safari EV को कड़ी टक्कर देने वाली है। इस कार में ग्राहकों को सारे लग्जरी फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स ऑफर किए जाने की खबर भी सामने आ रही है।
30 kmpl के माइलेज के साथ लॉन्च हुई Maruti Baleno Delta CNG, कीमत 8.35 लाख रुपए
30 kmpl के माइलेज के साथ लॉन्च हुई Maruti Baleno Delta CNG, कीमत 8.35 लाख रुपए
Jeep Compass EV Features
जीप की तरफ से आने वाली इस इलेक्ट्रिक कार में पेनरोमिक सनरूफ़, डिजिटल इन्स्ट्रमन्ट क्लस्टर, 10.9 इंच का बड़ा इन्फोटेन्मेंट डिस्प्ले, android ऑटो कनेक्ट, ऑटो क्लाइमिट कंट्रोल, वॉयस कमांड जैसे सारे फीचर्स उपलब्ध कराए जाएंगे, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से ADAS लेवल 2, एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, एमर्जेंसी ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिल सकता है। Jeep Compass Electic Vehicle की मुख्य हाइलाइट इसमे मिलने वाली बैटरी और रेंज होने वाली है, जो वास्तव में लोगों को खूब पसंद आने वाली है।
Today, we revealed concept images of the first-ever 100% battery-electric Jeep® SUV. This vehicle is our next step to the achievement of our brand vision of Zero Emission Freedom and will be launched early next year. More information to come! pic.twitter.com/079TeB0gKM
— Jeep (@Jeep) March 1, 2022
Jeep Compass EV Performance
नए STLA प्लेटफॉर्म पर 18 इंच के अलॉइ व्हील्स के साथ तैयार हो रही इस गाड़ी में 218 से 388 hp की मोटर लगाई जा सकती है, जो इसमे मिलने वाली 98kWh की बैटरी की मदद से अधिकतम 700 किलोमीटर की रेंज प्रोवाइड करेगी। अच्छी रेंज के साथ साथ इस super suv में चार्जिंग स्पीड भी बेहतर होने वाली है। कंपनी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक कार महज आधे घंटे में 20% से 80% तक चार्ज हो जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि यह कार लुक्स के मामले में काफी हद तक Normal Jeep Compass की तरह ही दिखने वाली है, पर इनके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स में हमें बहुत अंतर देखने को मिलने वाला है।

Jeep Compass EV Price in India
कंपनी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर अभी सिर्फ इसकी तस्वीर जारी करके निर्माण की सूचना दी है। हालांकि जीप कंपस इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत के बारे मे कोई जानकारी सामने नहीं आई है पर, अनुमान है कि इसकी एस शोरूम कीमत लगभग 25 लाख रुपए के आसपास होगी। यदि वास्तव में यह दमदार कार इतनी कम कीमत मे भारतीय बाजार मे उतारी गई, तो अन्य कार ब्रांड का का EV मार्केट में बुरी तरह सफाया हो जाएगा।
1.65 करोड़ रुपए की कीमत के साथ लॉन्च हुई जर्मन कार Porsche Macan Turbo EV
हमारे Whatsapp | Telegram ग्रुप से जुड़ें।