Baleno Delta CNG Varient Launched
भारत की मशहूर ऑटोमोबाईल कंपनी मारुति ने Baleno Delta CNG Varient लॉन्च कर दिया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस आर्टिकल में आगे हम जानेंगे New Baleno CNG के बारे में। अगर आप भी कम कीमत के साथ अच्छी माइलेज वाली कार की तलाश में है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है।
Baleno Delta CNG Varient Performance
मारुति ने इस कार में 1197cc का 1.2 लीटर K सीरीज इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 76 bhp की मैक्समम पावर व 98 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 4 सिलेंडर वाला यह इंजन 5 speed gearbox के साथ काम करता है। इस कार में secondary fuel type के लिए पेट्रोल का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसका टैंक साइज़ 37 लीटर का है। पावरफुल इंजन की मदद से यह कार 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है।
1.65 करोड़ रुपए की कीमत के साथ लॉन्च हुई जर्मन कार Porsche Macan Turbo EV
1.65 करोड़ रुपए की कीमत के साथ लॉन्च हुई जर्मन कार Porsche Macan Turbo EV
Baleno Delta CNG Varient Interior & Exterior
2520 mm व्हीलबेस वाली इस कार में हमे 5 गेट के साथ 5 लोगों की सीटिंग कपैसिटी मिल जाती है। वहीं बात करें इसके इंटीरियर की तो, इसमे Dual tone dashbord, rear seat headrest व MID speedometer with techometer ऑफर किए जा रहे है। गाड़ी के फ्रन्ट में हमे क्रोम ग्रिल, LED इन्डकैटर, ORVM व बैक में रियर सपोइलर भी मिल जाता है।

Baleno Delta CNG Varient Safety Feature
कंपनी ने सुरक्षा की दृष्टि से इस बार new Baleno में काफी काम किया है, जिस कारण यह गाड़ी अब मध्यम वर्गीय परिवारों की पहली पसंद बनती जा रही है, अच्छी फ्यूल ईकानमी के साथ इस कार में मिड रेंज सेगमेंट के की फीचर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिसमे ISOFIX Child Seat Mounts, Hill Assist, Day/Night Rearview Mirro, Driver and Passenger seat airbags, Engine Immobilizer व Rear Defogger शामिल है।
Baleno Delta CNG Varient Break & Suspensions
मारुति की इस नई कार मे 15 इंच के व्हील साइज़ ट्यूबलेस रेडियल टायर के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग प्रोवाइड कराई जा रही है। झटके भरी राइड से बचने के लिए इसके फ्रन्ट में MacPherson Strut व रियर में Torsion Beam सस्पेन्शन लगाए गए है। इसी के साथ सामने के टायर में डिस्क व पीछे ड्रम ब्रेक मिलते है। इन सब के अलावा इस कार में पावर विंडो, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट, एप्पल कार प्ले, साउन्ड स्पीकर्स, गियरशिफ्ट शिफ्ट इन्डिकेटर, चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर भी दिए गए है।
Hyundai की ये 3 अपकमिंग कार लॉन्च होते ही भारतीय ऑटो बाजार मे मचाएगी तबाही
Hyundai की ये 3 अपकमिंग कार लॉन्च होते ही भारतीय ऑटो बाजार मे मचाएगी तबाही
Baleno Delta CNG Varient Price
Maruti Baleno CNG के बेस वेरिएंट की कीमत 6 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जिसमे लगभग सभी समान फीचर के साथ अधिकतम 28kmpl का माइलेज ऑफर किया जा रहा है, वहीं Maruti Baleno Delta CNG Varient की एक्स-शोरूम कीमत 8.35 लाख रुपए रखी गई है, जो दिल्ली शहर के लिए लगभग 1 लाख रु का RTO Tax व 40,000 रु के इंश्योरेंस के साथ 9,77,000 रुपए में खरीदी जा सकती है। कंपनी अभी इस कार में काफी ऑफर्स भी चला रही है, जिसे आप आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते है।
हमारे Whatsapp | Telegram ग्रुप से जुड़ें।