इंदौर मेट्रो का ट्रायल शुरू, जानें आम आदमियों के लिए कब खुलेंगे मेट्रो के गेट ?
शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर मेट्रो ट्रायल को हरी झंडी दिखाई व स्वयं मेट्रो मे सफर भी किया।
गांधीनगर से सुपर कॉरीडोर स्टेशन-3 तक 6 km के ट्रैक पर यह ट्रायल किया गया। जिसमे सिर्फ 3 कोच ही शामिल थे।
शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 20 साल में इंदौर में टेंपो से मेट्रो तक का सफर तय कर लिया है
आने वाले समय में यह मेट्रो इंदौर से उज्जैन व पिथमपुर तक चलेगी, आप अगला सिंहस्थ मेट्रो से ही जाएंगे।
इंदौर में मेट्रो के कुल 28 स्टेशन होंगे जिनमें से 21 एलिवेटेड व 7अंडरग्राउंड रहेंगे। इसमे 1 बार में 300 यात्री सफर कर सकेंगे।
मेट्रों ट्रेन ऑटोमैटिक डोर, स्टार्ट-स्टॉप और इमर्जेंसी हैंडलिंग सहित सायबर अटैक और हैकिंग से सुरक्षित रहेगी।
मेट्रो के संबंध में अधिक जानकारी
अधिक जानें