स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी iQOO अपना नया फोन Neo 9 Pro भारतीय बाजार में पेश करने के लिए तैयार है।

इसकी लांचिंग फरवरी में होगी इसके बाद यह फोन कंपनी की साइट व अमेजॉन पर उपलब्ध होगा।

दमदार गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए मशहूर  iQOO फोन में अब ग्राहकों को बेहतर कैमरा भी प्रोवाइड किया जाएगा।

फोटोग्राफी के लिए इस के रियर में 50 MP का ड्यूल कैमरा सेटप व फ्रंट में 16 MP का कैमरा मिल सकता है।

6.67 इंच की एमोलेड स्क्रीन वाला iQOO का यह डिवाइस 144 Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।

अच्छी परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 gen2 प्रोसेसर q1 चिप के साथ लगाया गया है।

iQOO की तरफ से आने वाला यह फोन दो रंगों में उपलब्ध होगा कन्करर ब्लैक, डुएल टोन (रेड + व्हाइट)।

iQOO Neo 9 Pro दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा 8GB + 256GB व  12GB + 256GB

Fill in some text