Kawasaki ने भारतीय बाजार में अपनी ब्रांड न्यू Ninja zx-6r को लॉन्च कर दिया है।
Ninja zx10r से इंस्पायर्ड इस गाड़ी में 636cc का बड़ा इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ मिलता है।
यह दमदार इंजन 122.2bhp की पावर और 69 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।
यह गाड़ी 3D Interwoven Bodywork के साथ लांच की गई है, जो इसे बेहतर speed उपलब्ध कराती है।
Ninja zx6r में मिलने वाला definitive face इसे काफी बोल्ड और एग्रेसिव लुक प्रदान करता है।
ब्रेकिंग सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए इसके दोनो पहियों में Dual Channel ABS इंस्टॉल किया गया है।
साथ ही इस गाड़ी में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी ट्रेक्शन कंट्रोल, स्पोर्ट ग्रेट ब्रेक मैनेजमेंट, विंड स्क्रीन मिलते है।
इसका 1 ही मॉडल भारत में लॉन्च किया गया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत ₹ 11,09,000 रखी गई है।
Ninja zx6r से संबंधित ऑफर और अधिक जानकारी के लिए swipr up करें।
Ninja zx-6r
ऐसी ही ऑटोमोबाइल के बारे में जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।
Whatsapp Channel