भारत की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी मारूति ने अपनी बलेनो कार को दो CNG वेरिएंट में पेश किया है।

कंपनी के अनुसार बलेनो के ये सीएनजी वेरिएंट 28 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देंगे।

शानदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें चार सिलेंडर वाला 1.2 लीटर का K सीरीज इंजन लगाया गया है।

5 स्पीड गियर बॉक्स पर आधारित यह इंजन 76 bhp की पावर 98 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

सेकेंडरी फ्यूल टाइप के लिए इसमें पेट्रोल का ऑप्शन दिया गया है जिसका टैंक साइज 37 लीटर है।

2520 mm व्हीलबेस वाली इस कर में डुएल टोन डैशबोर्ड, रियर सीट हेड्रेस्ट व दो एयरबैग ऑफर किया जा रहे हैं।

बलेनो CNG के फ्रंट में क्रोम गिल, एलईडी इंडिकेटर, ORVM व पीछे बूट स्पेस के साथ स्पॉयलर भी दिया गया है।

इन सबके अलावा यह कार पावर विंडो, एंड्राइड ऑटो कनेक्ट, गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे फीचर्स साथ लेकर आती है।

यह कार दो वेरिएंट्स में आती है Maruti Baleno Delta CNG व Maruti Baleno Zeta CNG।

मारुति की इस कार की कीमत मात्र 6 लाख रुपए से शुरू हो जाती है जो टॉप मॉडल के लिए 8.35 लाख (एक्स शोरूम) है।