मध्य प्रदेश में हुआ दो नए जिलों का गठन पांडुरना व मैहर को मिला जिला मुख्यालय का दर्जा !!

वर्ष के आरंभ में मध्य प्रदेश में कुल 52 जिले थे इसके पश्चात रीवा से अलग करके मऊगंज की स्थापना की गई

आज 5 अक्टूबर 2023 को मध्य प्रदेश सरकार ने राजपत्र जारी कर 54 व 55 वें जिले के संबंध में नवीन सूचना जारी की । 

राजपत्र के अनुसार छिंदवाड़ा से पांढुरना व सतना से मैहर को जिला बनाया गया।  इस प्रकार मध्य प्रदेश में अब कुल 55 जिले हो गए हैं

पांडुरना व सौंसर तहसील के सभी 137 क्षेत्र/हल्के को मिलाकर पांढुर्णा जिला का मुख्यालय के रूप में गठन किया गया। 

इसी तरह सतना जिले में मैहर, अमरपाटन व रामनगर तहसील के सभी 234 क्षेत्र/हलकों को मिलाकर मैहर जिले का गठन किया गया। 

मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 13 उप धारा 2 की शक्तियों के तहत इन जिलों का गठन संभव हुआ। 

अशनीर ग्रोवर के बाद अब पीयूष बंसल ने भी छोड़ा शार्क टैंक