गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव के समय को देखते हुए किसानों के हित में एक और बड़ी घोषणा कर दी है।

अब पंजीकृत किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ NECL के  लाभ का 50% मूल्य भी दिया जाएगा।

वास्तव में NECL किसानों द्वारा बेचे गए अनाज को निर्यात करके पैसा कमाने वाली संस्था है।

इसका पूरा नाम नेशनल को ऑपरेटिव फॉर एक्सपोर्ट लिमिटेड है, जिसे अभी 7000 करोड का प्रोजेक्ट मिला है

यह संस्था अब निर्यात पर होने वाले लाभ का 50% भाग सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी

NECL किसानों की उत्पाद बढ़ाने में भी मदद करेगा, जिससे अधिक मात्रा में निर्यात कर अच्छी कमाई की जा सके

इससे सीधे तौर पर देश में लगभग 8 लाख सहकारी समिति के 29 करोड़ सदस्यों को लाभ मिलेगा। 

PM KUSUM YOJANA 2023 : 60% सब्सिडी प्रति एकड़ के साथ पाए मौका सालाना 1 लाख रुपए तक कमाने का !!